Categories: विशेष

वैज्ञानिक भी अनजान हैं, दुनिया के इन रहस्यों से.

हमारी यह दुनिया रहस्यों से भरी हुई हैं, जिसके बारे में आये दिन कोई न कोई शोध चलती रहती हैं.

कई रहस्यों के रहस्य तो हमें ज्ञात हो चुके हैं लेकिन कई चीज़े ऐसी हैं जिसके बारे में आज तक कोई जानकारी पता नहीं चल पाई हैं.

वैज्ञानिक और पुरातत्व वालों ने भी इन कृतियों के पीछे की वजह जानने की कई कोशिशें की लेकिन उनके द्वारा किये गए हर प्रयास निरर्थक ही साबित हुए.

आईएं आप को भी बताते हैं, दुनिया के रहस्य के बारे में जो आज तक उनसुलझे है.

1.लोहे का पेंच-

1998 में रुसी वैज्ञानिक मास्को में एक उल्का की जांच कर रहे थे, तभी उन्हें उस अवशेष में यह पत्थर का टुकड़ा मिला जिसमे लोहे का पेंच लगा हुआ था. इसके पीछे की वजह क्या हैं आज तक किसी को भी नहीं हैं.

2.  मैक्सिको के शहर-

मैक्सिको में एक ऐसा रहस्यमयी नगर मिला था जो 500 वर्ष पहले खंडहर बन गया था. कहा जाता हैं कि उस वक़्त इस शहर में 25000 लोग रहते थे. इस शहर के अवशेषों को देख कर कहा जा सकता हैं कि इसका निर्माण न्यूयॉर्क की तरह अर्बन ग्रेड शीट पद्धति से हुआ था. लेकिन इस सभी बातों का लिखित रूप में कही कोई उल्लेख नहीं हैं

3.  बुर्काधारी औरत-

US के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की ह्त्या के समय घटनास्थल पर बुर्के में एक औरत थी. पूरी घट्ना हो जाने के बाद भी वह काफी देर तक वही थी और सबसे हैरानी की बात वह पूरी घट्ना का विडियो शूट कर रही थी. FBI ने उसके बारे में बहुत जानकारी निकालने की कोशिश किया लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ आई.

4.  वाऊ सिग्नल-

1977 में एहमन नाम के व्यक्ति ने दूसरी दुनिया से सम्पर्क बनाने की कोशिश में यह रेडिओ सिग्नल अन्तरिक्ष में भेजा था. कुछ ही देर में इसका जवाब आया और खोज बिन करने पर पता चला कि यह संकेत ताऊ सैगतैरी नाम के तारें से जवाब में आया था और उस तारे की पृथ्वी से दूरी 120 वर्ष दूर हैं एह्मन नाम के व्यक्ति ने इस पुरें कोड को एक कागज़ में नोट कर उसमे वॉउ सिग्नल कहा जाता हैं..

5.  तमस शड केस-

यह कोड 1948 में ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तट पर मिले एक अनजान शख्स का मृत शरीर से मिला था. कागज़ में लिखे कोड का तर्जुमा करने पर पता चला की शब्द का मतलब ‘अंत’ होता हैं. लेकिन भारत के एक मशहूर  शायर ‘उमर खय्याम’ की रुबाईयों में ऐसा ही कोड मिला था और यही बात आज तक रहस्य हैं कि यह खय्याम के पास कैसे आये.

6.  बरमूडा त्रिकोण-

पृथ्वी का ऐसा हिस्सा जहाँ से गुज़रते वक़्त कई पानी जहाज, ऊपर अंतरिक्ष में आसमान में उड़ने वाले हवाई जहाज भी टिक नहीं पाते हैं लेकिन इसके पीछे की वजह समझ नहीं आती हैं.

7.  फैस्टोस डिस्क-

यह पक्की मिटटी से बनी एक डिस्क की तरह हैं जिसे 1908 में खोजा गया था. इस डिस्क आज से कई सदियों पहले इस्तेमाल की जानी वाली चित्र लिपि से बहुत बातें लिखी गयी हैं लेकिन आज तक यह रहस्य बरक़रार हैं कि उस लिपि में क्या कहा गया हैं.

8.  पिरामिड-

पिरामिड तो हम सबने देखा हैं लेकिन उस पिरामिड के अंदर एक बार बहुत ही हड्डियाँ मिली थी जिससे यह पता चलता था वह कई लोगों की एक साथ सामूहिक हत्या की गयी थी.

सच में दुनिया में आज भी कई ऐसी चीज़े हैं जिनके बारे में आप जानकर हैरान रह जायेंगे. यह सारी जानकारी उसी रहस्यमयी बातों की एक झलक मात्र हैं.

Sagar Shri Gupta

Share
Published by
Sagar Shri Gupta

Recent Posts

यही है वो गुफा जहाँ शिव के रुद्रावतार हनुमान जी ने लिया था जन्म !

हनुमान जी का जन्म - हमारे देश में पवनपुत्र  हनुमान जी के भक्तों की कोई…

6 years ago

12 महीनों में कई खास कारणों के लिये जाना जाता है मई का महीना !

साल के 12 माह और उन महीनों की खास बातें। जो ज्यादातर लोग जानते ही…

6 years ago

अगर ये 6 चीजें खाते हैं आप तो कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है !

चीज़ें जिनके सेवन से कैंसर दूर रहता है - कैंसर दुनिया के सबसे भयावह रोगों…

6 years ago

घंटो बैठकर काम करने को मजबूर हैं तो सेहत के लिए अपनाइए ये उपाय !

घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए - सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे…

6 years ago

कुंभकरण महान वैज्ञानिक था – रामायण के इस पात्र के कई रहस्य नहीं जानते होंगे आप !

कुंभकरण के बारे में जो बात सबसे अधिक प्रचलित है वह यह है कि वह…

6 years ago

अपनी कला से अधिक इन चमत्कारी पत्थरों पर भरोसा करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स !

स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली - चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या…

6 years ago