2. मैक्सिको के शहर-
मैक्सिको में एक ऐसा रहस्यमयी नगर मिला था जो 500 वर्ष पहले खंडहर बन गया था. कहा जाता हैं कि उस वक़्त इस शहर में 25000 लोग रहते थे. इस शहर के अवशेषों को देख कर कहा जा सकता हैं कि इसका निर्माण न्यूयॉर्क की तरह अर्बन ग्रेड शीट पद्धति से हुआ था. लेकिन इस सभी बातों का लिखित रूप में कही कोई उल्लेख नहीं हैं