पिछले शनिवार यानी 25 अप्रैल के दिन, 7.9 तीव्रता के एक भीषण भूकंप नें नेपाल का भूगोल पूरी तरह से तबाह कर दिया.
करीब 3000 लोगों ने अपनी जानें गवाई, कुछ लोगों का मानना है कि 3000 से कई ज़्यादा लोगों की जानें गईं और अनगिनत लोग घायल हुए.
नेपाल के ऐतिहासिक स्थलों पर भी प्रकृति ने दया नहीं दिखाई और काठमांडू के 9 मंजिली धरहरा टावर, स्वयंभूनाथ स्तूप, बसंतपुर दरबार स्क्वायर, पाटन दरबार स्क्वायर जैसी जगहों पर 7.9 तीव्रता वाले भूकंप ने अपना कहर ढाया.
नीचे आपके लिए कुछ तस्वीरें हैं जो इन सभी ऐतिहासिक स्थलों की अभी की हालत दर्शाएँगी.