ENG | HINDI

बारहवीं के बाद इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो पहले इन बातों को जरूर जान लें

बारहवीं के बाद इंजीनियरिंग

बारहवीं के बाद इंजीनियरिंग – बारहवीं में नॉन मेडिकल लेने वाले अधिकतर छात्र इंजीनियरिंग करने के इच्‍छुक होते हैं।

हर साल भारत के कई नामचीन शिक्षण संस्‍थानों में हज़ारों की संख्‍या में छात्र इंजीनियरिंग के कोर्स में एडमिशन लेते हैं।

अगर आप भी बारहवीं के बाद इंजीनियरिंग करने का सपना देखते हैं और एक अच्‍छे इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको इन बातों का विशेष ध्‍यान रखना चाहिए।

बारहवीं के बाद इंजीनियरिंग –

1 – सबसे पहली बात किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले ये जरूर पता कर लें कि कहीं कॉलेज फर्जी तो नहीं है। हाल ही में भारत सरकार ने कई फर्जी इंजीनियरिंग कॉलेजों की मान्‍यता रद्द की है इसलिए कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले उसकी जांच अवश्‍य कर लें।

2 – कोर्स करने के बाद सबसे ज्‍यादा जरूरी होता है प्‍लेसमेंट मिलना। किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने ये पहले ये सुनिश्चिति कर लें कि वो संस्‍थान अपने छात्रों को अच्‍छी जगह प्‍लेसमेंट देते हैं या नहीं। कहीं ऐसा ना हो कोर्स करने के बाद आपके पास नौकरी न मिलने की परेशानी खड़ी हो जाए। साथ ही यह भी जान ले कि पिछले कुछ सालों मे कॉलेज से कितने छात्रों को प्‍लेसमेंट मिली है।

3 – जिस कॉलेज में आप एडमिशन लेना चाहते हैं उसके पुराने स्‍टूडेंट्स और फैकल्‍टी के बारे में पता करें। फैकल्‍टी की एजुकेशन और बैकग्राउंड के बारे में जानने से आपको उस कॉलेज के एजुकेशनल लेवल के बारे में पता चल सकेगा।

4 – आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उसके बारे में पता करें कि वो इंटर्नशिप कहां से करवाता है। इंटर्नशिप आपके करियर के लिए बहुत मददगार साबित होती है इसलिए इस पहलू को नज़रअंदाज़ बिलकुल न करें।

5 – आपके करियर में ब्रेक न लगे इसके लिए प्‍लान बी तैयार रखें। प्‍लान बी का मतलब है कि अगर आपको किसी भी वजह से किसी अच्‍छे इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाता है तो आप अपने लिए दूसरा विकल्‍प तैयार रखें।

बारहवीं के बाद इंजीनियरिंग – आपके सुनहरे भविष्‍य का आधार काफी हद तक आपके कॉलेज पर निर्भर करता है इसलिए किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले उसके बारे में ये बातें जरूर पता कर लें वरना आगे चलकर आपको ही परेशानी हो सकती है।