4 – सालसकर
एक समय मुंबई के कुख्यात अरुण गावली गैंग के कट्टर विरोधी सालसकर के नाम से अपराधी कांपते थे. सालसकर ने अपने 25 साल के करियर में 90 अपराधियों का एनकाउंटर किया था. लेकिन सालसकर की मुंबई पर हुए 26 नवंबर को हमले के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी. इस वीरता के लिए उन्हें मरणोपरान्त अशोक चक्र दिया गया था.