ENG | HINDI

चुनावी जुमलों के दौरान अक्सर याद आते हैं ये पुराने जुमलें

चुनावी जुमलें

चुनावी जुमलें – लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियां बहुत ज़ोर-शोर के साथ चल रहीं है।

सभी पार्टियां जीत के लिए पुराने गठबंधन से नाता तोड़कर नये ख़ेमे की ओर जा रही है। जिससे उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ता हासिल कर सकें। चुनावी घमासान के बीच अक्सर यह राजनैतिक जोड़-तोड़ नज़र आता ही रहा है। मगर इस गणित के बीच जिस पर ज्यादा आंखे टिकती हैं वो है चुनावी नारें। जिन्हें पढ़ने पर कभी-कभार मुंह से हंसी छूट भी जाती है।

देश में हर चुनाव के लिए अलग चुनावी जुमलें तैयार किए जाते हैं। जिसे एक पार्टी का दूसरी पार्टी पर तीखा वार कह सकते हैं।

कई बार चुनावी जुमलें ऐसे लिखे जाते हैं कि वह साल-दर-साल लोगों को याद रहते हैं। हाल ही में बीजेपी ने पार्टी के 4 वर्ष पूरे होने पर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए ‘48 साल बनाम 48 महीने’ और साफ नीयत-सही विकास, मोदी सरकार फिर एक बार के नारे देकर, विपक्षी दल को ख़बरदार कर दिया है।

कुछ इस तरह के ही चुनावी जुमलें अक्सर याद आते हैं वो पुराने नारें जिनसे पार्टियों ने एक दूसरे को चनें चबवा दिये थे।

आम आदमी पार्टी (आप) का चुनावी नारें

चुनावी जुमलें

1 नया भविष्य रचना है, अबकी झाडू चलना है

2 अंबानी अडानी जिसके यार, नहीं चाहिए वो मोदी सरकारी

3 बड़े खर्चे बड़े प्रचार ये कैसे दूर करेंगे भ्रष्टाचार

4 देश में फैले करोड़ों बेरोजगार, तीन साल जुमला सरकार

भाजपा का चुनावी नारें

चुनावी जुमलें

1 सबको देखो बारी-बारी, अबकी बारी अटल बिहारी

2 अटल, आडवाणी, कमल निशान, मांग रहा हिन्दुस्तान

3 सबको परखा बार-बार, हमको परखें एक बार

4 जो देश धर्म के काम न आये वह बेकार जवानी है

5 अबकी बार मोदी सरकार

6 जिसने दिया दिल्ली को धोखो , नहीं मिलेगा उसको मौका- चलो चलें मोदी के साथ

7 घर-घर मोदी हर-हर मोदी

कांग्रेस का चुनावी नारें

चुनावी जुमलें

1 इंदिरा लाओ देश बचाओ

2 इंदिरा जी की बात पर, मोहर लगेगी हाथ पर

3 इस दीपक में तेल नहीं, सरकार बनाना खेल नहीं

4 इंदिरा गांधी गद्दी पर, जनता पार्टी रद्दी में

5 जनता पार्टी जपा-जपा, 28 माह में रफ़ा-दफ़ा

6 इंदिरा जी का ये बलिदान याद करेगा हिन्दुस्तान

7 मेरा भारत महान

8 सूट बूट की सरकार, रुलाए गरीबों को बार-बार

9 27 साल यू।पी बेहाल

10 गरीबों से खींचो, अमीरों को सींचो

समाजवादी पार्टी का नारें

चुनावी जुमलें

1 रोटी, कपड़ा और मकान मांग रहा है हिन्दुस्तान

2 मिले मुलायम काशीराम, हवा हो गए जयश्रीराम

3 जीत की चाबी डिंपल भाभी

4 विकास का पहैया अखिलेश भैया

5 ये जवानी है कुर्बान, अखिलेश भैया तेरे नाम

6 हमारा भैया कैसा हो, अखिलेश भैया जैसा हो

बसपा का नारे

चुनावी जुमलें

1 चलेगी हाथी, उड़ेगा धूल, ना रहेगा हाथ, ना रहेगा फूल

2 चढ़ गुंडन की छाती पर मुहर लगेगी हाथी पर

3 हाथी नहीं गणेश है, बह्मा विष्णु महेश हैं

4 ब्राह्मण शंख बजायेगा, हाथी बढ़ता जायेगा

5 बीएसपी की क्या पहचान, नीला झण्डा हाथी निशान

6 सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय

ये है चुनावी जुमलें –  इन सभी पुराने जुमलों के अलावा अगामी लोकसभा चुनाव में वह कौन से नारें रहेंगे हिट जिनसे पार्टियों के बीच चलेगी जुबानी जंग। यह अगले वर्ष देखा जाएगा ।