ENG | HINDI

केला खाओ- रोमांस बढाओ, कैसे? बस ये पढ़ो और जान जाओ

girl-eating-banana

5.  केला 

Woman-eating-banana

अरे गलत मत समझिये हम कोई गलत मतलब वाली बात नहीं बोल रहे.

केला खाना स्वास्थ्य के लिए सही में लाभदायक होता है. चाहे केला लड़की खाए या लड़का.

केले में पोटेशियम होता है और पोटेशियम शरीर में ऊर्जा का संचार करता है. केले में मौजूद अन्य तत्व सम्पूर्ण आहार का कार्य करते है जिससे शरीर में कमजोरी या थकान नहीं रहती. अब अगर शरीर को ऊर्जा मिलेगी और थकान मिटेगी तो बताइए कौन खुश नहीं रहेगा और कौन कमबख्त रोमांस से दूर रहेगा.

इन सब बातों के साथ केले में एक और ख़ास बात भी है वो है इसकी खुशबू. केले की खुशबु भी मन को प्रसन्न करने में मदद करती है.

देखा आपने प्यार और रोमांस जगाने के लिए जो कुछ भी चाहिए वो सब आपके आसपास बड़ी आसानी से मिल जाता है. तो इस वैलेंटाइन गोलगप्पे से लेकर चोकोलेट और केले खाइये और एक मजेदार रोमांस के लिए तैयार हो जाइये.

वैसे यदि हमारी बात पर भरोसा नहीं तो एक बात पर गौर करिये ऊपर बताये गए खाद्य पदार्थों में से सिर्फ मिर्ची को छोड़कर हर ब्रांड के कंडोम बाज़ार में ना सिर्फ उपलब्ध है अपितु सबसे ज्यादा इस्तेमाल भी किये जाते है.

इसका यही मतलब है ना कि इन फलों और चॉकलेट की खुशबु में कुछ तो जादू है जो आपके दिल में प्यार जगा सकता है.

1 2 3 4 5 6