प्यार का मौसम है यार और तुम यहाँ बैठे हो ?
अरे चार दिन बाद ही वैलेंटाइन है और ऐसे अनरोमांटिक होकर बैठे रहोगे तो कैसे काम चलेगा. प्यार के मौसम में थोड़े तो मोहब्बत के पत्ते उड़ाओ.
अगर दिल में प्यार नहीं आ रहा है तो मेरे दोस्त और सहेलियों केला खाओ और रोमांस जगाओ…
अरे गलत मत समझ लेना यहाँ कोई द्विअर्थी बात नहीं की जा रही यहाँ तो सीधे सीधे कहा जा रहा है
केला खाओ और जिंदगी में रोमांस जगाओ.
आइये आज आपको बताते है पांच ऐसी खाने की चीज़ें जो नीरस जिन्दगी में रस भर देती है और दिल में प्यार और ख़ुशी की भावना जगाती है.
1. तीखा मसालेदार चटपटा खाना
मोहब्बत है मिर्ची यूँही नहीं कहते. इसके पीछे भी एक कारण है. मिर्ची खाने वाले लोग ज्यादा रोमांटिक होते है.
अगर आपकी जिंदगी से भी रोमांस जा रहा है तो ये साधारण सा नुस्खा आजमाकर देखिये. अपनी प्यार के साथ जाइए कहीं बाहर और खाइये तीखी चटपटी मिर्ची वाली चाट. देखिये कैसे शरीर में गर्मी आती है और रोमांस बहने लगता है.
शायद यही कारण है कि लड़कियों को चटपटी चाट बेहद पसंद होती है और ये तो हम सब जानते ही है कि प्यार के मामले में लड़कियां ही ज्यादा रोमांटिक होती है.
2. स्ट्रॉबेरी
लाल लाल खुबसूरत सा फल. खाने में खट्टा और अनोखा.
आपने बहुत सी फिल्मों या प्रेम के दृश्यों में स्ट्रॉबेरी का उपयोग करते हुए देखा होगा. इस फल का उपयोग सिर्फ इसलिए नहीं किया जाता कि ये फल खूबसूरत है. इस फल को खाने का एक विशेष कारण भी है. इस फल के तत्व आपके अंदर प्यार की भावना को जागते है. जी हाँ यहाँ बात प्यार और रोमांस की हो रही है सेक्स की नहीं. इसलिए ये ना समझे की स्ट्रॉबेरी खाने से आपमें और आपके साथी में सेक्स की भावना जग जायेगी.
ये प्यार जगाने वाला फल है कोई वायग्रा नहीं ,समझे.
3. वनिला
जानते हो वनिला फ्लेवर पूरी दुनिया में इतना प्रसिद्द क्यों है?
अपनी खास खुशबु के लिए. भीनी सी मीठी सी खुशबु किसी का भी दिलखुश करने के लिए काफी है.
विश्वास ना हो तो आजमाकर देखलो जिस दिन मूड ख़राब हो उस दिन वनिला आइसक्रीम खाकर देखो. मूड अच्छा हो जायेगा. वनिला में कुछ खास तत्व होते है जो हमारे दिमाग में खुशियों का अहसास करवाते है. वैलेंटाइन के दिन पहले जरा तीखे गोलगप्पे खा लेना और उसके बाद स्ट्रॉबेरी वनीला आइसक्रीम फिर देखना आपका और आपके साथी दोनों का दिलगा उठेगा “आज फिर तुम पर प्यार आया है, बेहद और बेशुमार आया है.”
4. चॉकलेट
चॉकलेट और रोमांस का तो चोली दामन का साथ है.
प्यार का पहला तोहफा चॉकलेट. रूठने पर चॉकलेट मानाने के लिए चॉकलेट. हंसाने के लिए चॉकलेट. वैलेंटाइन पर चॉकलेट, जन्मदिन पर चॉकलेट. बोले तो कोई भी मौका हो चॉकलेट के बिना अधुरा है.
चॉकलेट की सबसे अच्छी बात ये है कि ये तनाव दूर करने का सबसे अच्छा साधन है. चॉकलेट में मौजूद तत्व तनाव को दूर करते है साथ ही साथ ख़ुशी की भावना भी लाते है
5. केला
अरे गलत मत समझिये हम कोई गलत मतलब वाली बात नहीं बोल रहे.
केला खाना स्वास्थ्य के लिए सही में लाभदायक होता है. चाहे केला लड़की खाए या लड़का.
केले में पोटेशियम होता है और पोटेशियम शरीर में ऊर्जा का संचार करता है. केले में मौजूद अन्य तत्व सम्पूर्ण आहार का कार्य करते है जिससे शरीर में कमजोरी या थकान नहीं रहती. अब अगर शरीर को ऊर्जा मिलेगी और थकान मिटेगी तो बताइए कौन खुश नहीं रहेगा और कौन कमबख्त रोमांस से दूर रहेगा.
इन सब बातों के साथ केले में एक और ख़ास बात भी है वो है इसकी खुशबू. केले की खुशबु भी मन को प्रसन्न करने में मदद करती है.
देखा आपने प्यार और रोमांस जगाने के लिए जो कुछ भी चाहिए वो सब आपके आसपास बड़ी आसानी से मिल जाता है. तो इस वैलेंटाइन गोलगप्पे से लेकर चोकोलेट और केले खाइये और एक मजेदार रोमांस के लिए तैयार हो जाइये.
वैसे यदि हमारी बात पर भरोसा नहीं तो एक बात पर गौर करिये ऊपर बताये गए खाद्य पदार्थों में से सिर्फ मिर्ची को छोड़कर हर ब्रांड के कंडोम बाज़ार में ना सिर्फ उपलब्ध है अपितु सबसे ज्यादा इस्तेमाल भी किये जाते है.
इसका यही मतलब है ना कि इन फलों और चॉकलेट की खुशबु में कुछ तो जादू है जो आपके दिल में प्यार जगा सकता है.
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…