Categories: कैरियर

स्पर्धा युग में कैरीयर का चुनाव करने के कुछ आसान तरीके !

कैरीयर का चुनाव करना बेहद मुश्किल काम है. किंतु इस मुश्किल को आसान किया जा सकता है.

अगर कैरीयर का चुनाव परिभाषित दिशा देकर करे तो यह चुनाव आपके जीवन के लिए बड़ा अच्छा पड़ाव साबित होगा.

अगर आपने पहले कैरीयर का चुनाव ठीक से नहीं किया था, तो दोबारा कैरीयर बदल कर अपनी मनोकामना पूरी कर सकते हो. बशर्ते आपको अगली बार कोई भी बात हलके में नहीं लेनी है.

कैरीयर का पहला पड़ाव

कैरीयर का आरंभ दसवी की शिक्षा से होता है.

अगर आपको आगे चलके इंजीनियर और डॉक्टर बनना है तो परीक्षा में परिणाम उच्य होने जरुरी है.

तभी आप सही महाविद्यालय में दाखिला ले पायेंगे.

 

कैरीयर का दूसरा पड़ाव

जैसे दसवी में आपने कैरीयर को ध्यान में रख कर निर्णय लिया. बिलकुल वैसे ही एक बार और निर्णय लेना है.

यहा आप को दोबारा सोचने का मौका मिलता है की वाकई में आपको क्या करना है.

अगर जवाब हा है तो पहले निर्णय के साथ जाइए और नहीं तो फिर से एक बार क्या करना है सोचिये.

 

कैरीयर का तीसरा पड़ाव

स्नातक पदवी (बॅाचलर डिग्री) के लिए दाखिला लेते वक़्त एक महत्वपूर्ण निर्णय करना होता है.

जिससे आपको पदवी मिलते ही नौकरी के कई विकल्प मिलेंगे.

 

कैरीयर मे अप्स एंड डाउन

पदवी मिलने के बाद भी आप कैरीयर का चयन कर सकते है. किंतु इससे आपको और अधिक समय तक रुकना पडेगा.

आप किसी विषय में स्नातकोत्तर कर सकते है या फिर कोई अन्य विषय को लेकर स्पेशलायजेशन किया जा सकता है.

इससे आपको पहले से भी अधिक अच्छी नौकरी मिलेगी किंतु कम अनुभव के चलते शुरुवाती दौर में आमदनी काफी कम रहेगी.

 

जो आपको पसंद है उसेमें कैरीयर कैसे बनाये?

अगर आप नौकरी कर रहे है, तो अपने सहयोगी जो किसी समस्या में है उनकी मदद करो.

इससे आप यह समझ जायेंगे की आपको भी क्या और कैसे करना है.

 

अपने कौशल और दिलचस्पी को समझिये

कई बार आपको अच्छे कपडे पहना पसंद होता है. उन कपड़ो के साथ कुछ दुसरे कपडे आप आजमाकर देखते होंगे.

इसका मतलब है आपको फैशन डीज़ायनिंग में करीयर करना चाहिए. पर ठहरिये क्या आपको नाप लेकर आंकड़ों के साथ खेलना पसंद रहेगा? इस के लिए आपका गणित भी ठीक ठाक होना जरुरी है.

 

आपका अभी का रूतबा क्या है ?

आप जिस नौकरी / व्यवसाय में है, वहा आप खुश है ?

सोचिये और सारी बाते एक कागज़ पर उतारिए.

इससे आपको यह पता चलेगा की आप जो भी कर रहे है उस में आप खुश हो या नहीं, अगर है तो क्या गुण है और आगे बढने के लिए कौन से अन्य कौशल की आवश्यकता है.

 

कैरीयर चयन करने का आखरी पड़ाव

वैसे तो आप कैरीयर का चयन और अन्वेष कई बार कर सकते है.

किंतु एक सक्षम, सफल कैरीयर चाहिए तो आपको सुरुवाती दौर में ही उसका चयन करना चाहिए.

आप अभी नौकरी और व्यवसाय में एक अच्छे ओहदे पर है. आपको वहा का किंग बनना है.

इस लिए आपको वहा तक जाने के लिए कुछ बातों का चयन फिर से करना होगा.

जिससे आपको पता चलेगा की वह मकाम कैसे हासिल किया जा सकता है.

 

कैरीयर के सभी पड़ाव पर यह एक परीक्षा लेना न भूले.

वो है SWOT विश्लेषण

इससे S- शक्ति, W- कमजोरी, O- अवसर, T- डर का पता चलेगा.

अगर इस तरह आप कैरीयर का चयन करते है तो जल्द ही आप कैरीयर में समृद्ध हो जायेंगे.

Neelam Burde

Share
Published by
Neelam Burde

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago