ऋतिक रोशन -बारबारा-
फ़िल्म काईट्स में स्पेनिश ब्यूटी बारबरा और ऋतिक की लव स्टोरी को दिखाया गया था. इस फ़िल्म में ऋतिक को इंग्लिश बोलते हुए दिखाया गया है तो वहीं बारबरा को इंग्लिश समझ में नहीं आती हैं. इसमें बारबरा ने मैक्सीकन ब्यूटी नताशा का किरदार अदा किया था. इस फ़िल्म का एंड भी ट्रेजिक था.
डिफरेंट कल्चर, डिफरेंट लैग्वेज़ के बावजूद ये दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं लेकिन इस फ़िल्म का एंड दोनों की मौत के साथ होता हैं.