ENG | HINDI

ईस्ट और वेस्ट में हुआ प्यार, पर कर न सका सीमा पार !

desividesifeature

(शशी कपूर – नफ़ीसा) जूनुन

ये फ़िल्म भारत में अंग्रेज़ो के खिलाफ हुई 1857 की क्रांति के बैकड्राप पर बनीं हुई है. इस फ़िल्म में शशि कपूर ने एक मुस्लिम पठान का किरदार निभाया था. इस फ़िल्म में उनकी वाईफ़ का रोल किया था शबाना आज़मी ने. इस फ़िल्म में नफ़ीसा ने रुथ नाम की एक ब्रिटिश लड़की का किरदार प्ले किया था. इस फ़िल्म में रुथ को शशि कपूर अपने घर में पनाह देते हैं. शशी कपूर इस फ़िल्म में रुथ से इकतरफा प्यार करने लगते है.रुथ की मां शशी कपूर के सामने एक शर्त रखती है कि अगर वो अंग्रेज़ो के ख़िलाफ जंग जीत जाते है, तो वो रुथ की शादी उनसे करा देंगी. लेकिन फ़िल्म के आखिर में शशि कपूर को हारते हुए दिखाया है. तब तक रुथ की नफरत प्यार में बदल जाती हैं.लेकिन रुथ की मां को किए गए वादे की वजह से ये लव स्टोरी पूरी नहीं हो पाती है .

जावेद जंग में शहीद हो जाता है और रुथ वापस अपनी मां के साथ इंग्लैंड लौट जाती हैं और सारी जिदंगी अविवाहित ही रहती हैं.

joonoon

1 2 3 4 5 6 7