ENG | HINDI

हवाई जहाज से खिंची गई पृथ्वी की ये तस्वीरें आपका मन मोह लेगी !

आसमान से खिंची गई धरती की तसवीरें

आसमान से खिंची गई धरती की तसवीरें – धरती से खुबसूरत दूसरा जहान इस कायानात में कहीं नहीं है।

इन तस्वीरों को देखने के बाद आपको और भी ज्यादा यकीन हो जाएगा कि वाकई में हम एक खुबसूरत जहान में जी रहे है।

जी हाँ हमने अपने आसपास की खूबसूरती को पास से तो जरुर देखा है लेकिन ये सब आसमान से कैसा लगता है ये हमनें नही देखा है।

लेकिन आज हम यहाँ पर  कुछ ऐसी ही आसमान से खिंची गई धरती की तसवीरें आपके लिए लेकर आये है। दरअसल ये तस्वीरें हवाई जहाज से ली गई है। इन तस्वीरों को आपके सामने लाने का प्रयास किया है डेली मेल के ट्रेवल सेक्शन ने, उन्होंने इन तस्वीरें को पिछले दिनों इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया था उसके बाद से ये तस्वीरें वायरल हो गई।

आसमान से खिंची गई धरती की तसवीरें जिनमें धरती के अलग-अलग हिस्से दिखाई दे रहे है।

वैसे आपको बता दें कि ये तस्वीरें अमेरिका और उसके आसपास के लैंडस्केप की है। हवाई जहाज से खिंची गई ये तस्वीरें काफी आकर्षक लग रही है। कई बार हवाई यात्रा करने वाले लोग सोशल मीडिया पर ऐसी ही कई तस्वीरें शेयर करते रहते है। जब कोई व्यक्ति हवाई जहाज में बैठ कर जब नीचे देखता है तो पृथ्वी का खुबसूरत नज़ारा उसका मन मोह लेता है।

इन खुबसूरत तस्वीरों को देखकर आप भी जब हवाई सफ़र पर निकलेंगे तो जरुर विंडो सीट पर ही बैठना चाहेंगे।

हवाई जहाज से सफ़र के दौरान खिड़की से बाहर झाँकने का रोमांच और मजा सबसे अलग ही होता है। बादल रुई जैसे, घर छोटे छोटे माचिस की डिब्बियों जैसे, और नदियाँ टेढ़ी-मेढ़ी लाइनों जैसी नज़र आती है। आसमान से ये चीज़े इतनी छोटी दिखती है कि मानों हम कोई खुबसूरत पेंटिंग देख रहे है और जिसमें सभी रंग काफी बारीकी से भरे गए हो।

तो आप भी देखियें आसमान से खिंची गई धरती की तसवीरें –

हवाई जहाज से खिंची गई पृथ्वी की ये तस्वीरें