ENG | HINDI

अंग्रेजो की गुलामी के दौरान भारत में हुईं थी ये अच्छी बातें, आज भी मिलता है फायदा

अंग्रेजो की गुलामी के दौरान

अंग्रेजो की गुलामी के दौरान – अंग्रेज़ों ने भारत को कई सालों तक गुलाम रखा और उन पर अत्‍याचार किए लेकिन इस गुलामी की वजह से भारत को कई फायदे भी हुए। गुलामी के दौर में अंग्रेज कई ऐसे काम कर गए जिन्‍हें पूरा करने में भारत को कई साल लग जाते।

आज हम आपको भारत में अंग्रेजो की गुलामी के दौरान विकास कार्यों के बारे में बताते हैं।

अंग्रेजो की गुलामी के दौरान –

1 – इंग्‍लिश भाषा का प्रसार

अंग्रेजी एक ऐसी भाषा है तो पूरे विश्‍व में बोली और समझी जाती है। अगर आप दूसरे देश में जाते हैं या दूसरे देशों के लोग भारत आते हैं तो उनकी बात को समझने और अपनी बात कहने के लिए सिर्फ अंग्रेजी भाषा ही काम आती है।

2 – इंडियन रेलवे

अंग्रेज़ों के शासन के दौरान ही भारत में रेल लाइनें बिछाई गईं थीं। उनकी वजह से ही भारत को रेल यात्रा नसीब हो पाई है वरना आजादी के बाद भारत को रेलवे लाइनें बिछाने में कई साल लग जाते।

3 – भारतीय सेना

ब्रिटिश शासनकाल के दौरान ही भारतीय सेना का गठन हुआ था। भारतीय सेना में आज भी कई नियम ऐसे हैं जिन्‍हें ब्रिटिशों ने बनाया था।

4 – वैक्‍सीनेशन

19वीं और 20वीं शताब्‍दी में भारत को स्‍मॉलपॉक्‍स की बीमारी से बचाने के लिए अंग्रेजों ने इनके टीके उपलब्‍ध कराए गए और भारतीय वैक्‍सीनेशन एक्‍ट पास किया गया था। 1892 में स्‍मॉल पॉक्‍स का टीका ईजाद कर भारतीयों में इसे वितरित किया गया था।

5 – जनगणना

भारत में पढ़े-लिखे लोगों की संख्‍या का पता लगाने के लिए ब्रिटिशों ने जनगणना की शुरुआत की थी। पहली बार जनगणना 1871 में की गई थी।

6 – सर्वे की सुविधा

हर गांव और शहर के नक्‍शे को तैयार करने का काम 1851 में ज्‍योग्राफिकल सर्वे द्वारा शुरु कर दिया गया था। इसी के आधार पर ब्रिटिशर्स सेना और समाज को विभाजित किया करते थे।

तो अब आप समझे कि अंग्रेजो की गुलामी के दौरान भारतीयों को सिर्फ नुकसान ही नहीं बल्कि कुछ फायदा भी हुआ है। उस समय आर्थिक और सामाजिक रूप से भारत इतना कमज़ोर था कि वो विकास के इन पहलुओं के बारे में सोच भी नहीं सकता था।