ENG | HINDI

दुबई जाकर अगर आपने इन खास जगहों की सैर नहीं की तो वहां जाना बेकार है !

दुबई की देखने लायक जगहें

दुबई की देखने लायक जगहें – ऊंची-ऊंची इमारतों के साथ रेगिस्तान का खूबसूरत नजारा अगर कहीं दिखाई देता है तो वो है दुबई. जी हां, दुबई का नाम दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों की फेहरिस्त में शामिल है.

यही वजह है कि दुनिया भर से लोग दुबई का दीदार करने के लिए आते हैं. ऐसे में अगर आपका मन भी दुबई की सैर करने के लिए बेताब हो रहा है तो इससे पहले हम आपको बताना चाहते हैं दुबई की देखने लायक जगहें जहां की सैर किए बगैर दुबई घूमना बेकार है.

दुबई की देखने लायक जगहें – 

1- अल कुदरा लेक

वैसे तो दुबई में कई खूबसूरत झीलें हैं जो सैलानियों का मन मोह लेती हैं. इन्हीं झीलों में से एक है अल कुदरा लेक. यह झील यहां आनेवाले लोगों के लिए एक मशहूर पिकनिक स्पॉट के तौर पर जाना जाता है. इतना ही नहीं यहां आनेवाले पर्यटक इस जगह पर कैंप लगाकर रहने का लुत्फ भी उठा सकते हैं.

2- जबील पार्क

सिर्फ झील ही नहीं दुबई में कई खूबसूरत पार्क भी मौजूद हैं जो पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं. लेकिन इन खूबसूरत पार्कों में शुमार जबील पार्क की खूबसूरती देखते ही बनती है. इस पार्क में जाकर आप स्वीमिंग और साइक्लिंग का मजा ले सकते हैं.

3- दुबई फाउंटेन

दुबई की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा को यहां आनेवाले सैलानियों की पहली पसंद माना जाता है. इस ऊंची इमारत के ठीक सामने दुबई फाउंटेन का मनमोहक नजारा भी देखने को मिलता है. 140 मीटर की ऊंचाई तक जानेवाले इस फाउंटेन को अगर आपने नहीं देखा तो फिर क्या देखा.

4-  रूफटॉप गार्डन

दुबई स्थित ऊद मेथा के रूफटॉप गार्डन की तो बात ही निराली है. यहां जाकर आप खुले आसमान के नीचे मूवी देखने का भरपूर मजा ले सकते हैं. यहां आपको बीनबैग, स्नैक्स जैसी हर सुविधा मिलेगी और मजे की बात तो यह है कि इसके लिए आपको पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे.

5-  अल फहीदी फोर्ट और म्यूजियम

दुबई म्यूजियम वाकई में बेहद खूबसूरत है जहां इतिहास से जुड़ी हर चीज की जानकारी पर्यटकों को बेहद आसानी से मिल जाती है. इसके अलावा दुबई के हजारों साल पुराने फहीदी फोर्ट की खूबसूरती सैलानियों का मन मोह लेती है.

ये है दुबई की देखने लायक जगहें – दुबई के इन मशहूर पर्यटन स्थलों की सैर करने के बाद ही आपको दुबई घूमने का असली मजा मिल पाएगा. इसलिए जब भी आप दुबई की सैर पर निकलें इन मशहूर स्थलों की सैर जरूर करें.