गीतांजलि नागपाल
गीतांजलि जितनी फेमस मॉडल थीं, उससे भी कहीं ज्यादा उनका नाम बदनामी से जुड़ा। वे ड्रग्स की इतनी आदी हो चुकी थीं कि उसे पाने के लिए न केवल एक मैड के रूप में काम किया, बल्कि कई लोगों के साथ रात भी बिताई। जिंदगी के आखिरी दिनों में वे दिल्ली की सड़कों पर भीख मांगते नजर आई थीं।