नील्स बोहर
क्वांटम फिजिक्स के पिता माने जाने वाले नील्स बोहर जिन्होंने ने परमाणु की सरंचना की खोज की थी. बोहर एक बहुत ही तेज़ दिमाग थे. परमाणु के केंद्र और इलेक्ट्रान प्रोटोन के बारे में वो हर समय सोचते रहते थे, लेकिन इसकी सही सही सरंचना को नहीं खोज पार रहे थे.
एक दिन नींद में उन्हें परमाणु का केंद्र और उसके चारों तरफ इलेक्ट्रान दिखाई दिए. ये सरंचना लगभग सौर मंडल जैसी थी. बोहर उसी समय उठे और उस सरंचना को कागज़ पर उतार दिया.
बोहर की परमाणु सरंचना विज्ञान के क्षेत्र की सबसे बड़ी खोजों में से एक थी. इसके लिए बोहर को नोबेल पुरूस्कार से भी सम्मानित किया गया. देखा कैसे एक सपने ने बोहर को नोबेल पुरूस्कार दिलवा दिया.