बॉलीवुड

डबल मीनिंग दिमाग वाले ही लोग ही समझ सकते हैं ये डायलाग

फिल्मों में कॉमेडी आजकल लगभग ख़त्म हो गई है. उसकी जगह ने डबल मीनिंग डायलाग ने ले लिया है.

कोई भी फिल्म उठाकर देख लीजिए उसमें इस तरह के डायलाग इतने भरे होंगे जिसे आम लोग समझ ही नहीं सकते. असल में इस तरह के संवाद को समझने के लिए शार्प माइंड की ज़रुरत होती है.

हर किसी के पास ऐसा दिमाग नहीं होता कि वो समझ सकें. आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ फिल्मों के ऐसे डायलाग बताएँगे जो सच में डबल मीनिंग से भरे हैं. इन्हें समझना हर किसी के बस की बात नहीं. तो तैयार हैं आप इन्हें सुनने के लिए.

१- फिल्म हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां तो आपको याद ही होगी. वरुण धवन और अलिया की दमदार जोड़ी ने फिल्म को मज़ेदार बना दिया था. इस फिल्म में कई संवाद ऐसे थे जो डबल मीनिंग के थे. उसमें से ये बहुत ही फेमस हुआ-

सिर्फ दिमाग बड़ा है तेरा और दिल इतना सा 

और वो उससे भी छोटा.

  अब आप इसका मतलब समझते रहिए. समझ  आ जाए तो हंस लीजिए और अपने दोस्तों को भी बताइये.

२- एक फिल्म आयी थी गैंग्स ऑफ वासेपुर. इसे गालियों की फिल्म कहें तो गलत नहीं होगा. इस फिल्म के दोनों हिस्सों में डबल मीनिंग डायलॉग्स की भरमार थी.

तुम्हें याद कर करके हाथ थक गया हमारा

अब इसका मतलब खोजते रहिए. हाँ, इतना ज़रूर है आपके किसी स्मार्ट दोस्त को ये ज़रूर पता होगा. उससे पूछिये और मज़ा लीजिये.

३- वन्स अपन अ टाइम इन मुंबई ये फिल्म  ही मजेदार थी. हिट भी थी. इस फिल्म में ऐसे कई डायलाग थे जो सुनकर हंसी आ जाए. कई ऐसे भी थे जो आम दिमाग वालों को समझ में ही नहीं आएं.  इस फिल्म का ये डायलाग बहुत फेमस हुआ था.

जो बिस्तर पर जुबां देते हैं वो अक्सर बदल जाते हैं. 

इस फिल्म में सबने बड़ी ही दमदार एक्टिंग की थी. उसी के साथ इसके संवाद भी ज़ोरदार थे.

४- फिल्म रामलीला तो आपको याद ही होगी. बात-बात पर गाली. लड़के लड़की सब इस फिल्म में गली और बन्दूक चला रहे थे. इसका भी संवाद बहुत ही डबल मीनिंग था.

जितनी तू गरम है उतना तेरा बिस्तर नरम है.

 अब समझ  में आया कि इसका मतलब क्या है. कुछ लोग तो ये सोच रहे होंगे कि इसे बोला कब गया था. लो तो याद कर लो. या फिर एक बार फिर से फिल्म देख लो जनाब. सारे संवाद अपने आप ताज़ा हो जाएंगे.

इन फिल्मों की ही तरह अब तो आम लाइफ में भी लोग इतने डबल मीनिंग संवाद बोलते हैं कि कुछ लोगों को समझ आता है तो कुछ बिना समझे ही हंस देते हैं. आप भी अपने दोस्तों में कभी न कभी ऐसे संवाद ज़रूर बोले होंगे.

इस तरह के डायलाग वही बोलते हैं जिनका दिमाग बहुत तेज़ चलता है. पढने वाले और स्लो टाइप के लोग इस तरह के संवाद को न ही बोल पाते हैं और न ही समझ पाते हैं. उनके लिए ये दुनिया ईब और अजनबी होती है. अब आप सोचो कि आप किस तरह के हो.

Shweta Singh

Share
Published by
Shweta Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago