दीपावली का त्यौहार हर किसी के जीवन को खुशियों से भर देता है।
यही एक ऐसा त्यौहार है, जिसके लिए लोग साल भर से इंतजार करते हैं। दीपावली पर बाजारों की रौनक देखते ही बनती है। लोगों को इस दिन नई – नई मिठाईयों, कपड़ों और पटाखों के लिए खासा उत्साहित होते हुए देखा जा सकता है।
आज हम आपको दीपावली पर कुछ ऐसी ही खास मिठाईयों के बारें में बताने जा रहे हैं, जिसे खाने के बाद आपके स्वाद का जायका ही बदल जाएगा और आपके स्वास्थ्य पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा।
लेकिन ये दिवाली की मिठाइयाँ आपको पटाखों और दिये की शेप में मिलेगी।
दिवाली की मिठाइयाँ –
1. मूंग की दाल का लड्डू
इस समय मूंग की दाल के लड्डू मार्केट में काफी खरीदे जा रहे हैं। इसका स्वाद बेहद लाजवाब है और कीमत भी अन्य मिठाईयों की तुलना में बहुत ही कम। इसे शुगर के मरीज भी खा सकते हैं, क्योंकि इसमें चीनी की मात्रा सीमित होती है।