ENG | HINDI

एक अनोखी बीमारी ने इन्हें बना दिया चलता फिरता चुंबक !

जेमी किटोन

जेमी किटोन अमेरिका के शिकागो शहर के निवासी हैं.

जेमी किटोन को एक अजीबोगरीब बीमारी है जिसे उन्होंने अपनी शक्ति में तब्दिल कर लिया है और अपनी इस शक्ति के बदौलत उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है.

जेमी किटोन की बीमारी यह है कि उनके शरीर का तापमान समान्य लोगों के तापमान से कहीं अधिक रहता है.

शरीर का तापमान अधिक होने की वजह से इनकी त्वचा किसी सक्शन कप की तरह काम करती है और इससे कोई भी चीज आसानी से चिपक जाती है.

किटोन अपनी इस शक्ति का प्रदर्शन अक्सर अपने शरीर से प्लास्टिक के बोतल और कैन चिपकाकर करते हैं. अपने गंजे सर पर कैन चिपकाकर प्रदर्शन करने के कारण इनका उपनाम ‘कैन हेड’ पड़ चुका है. वे जब अपने सिर पर पानी का बोतल चिपकाकर बिना हाथ लगाए किसी को जब पानी पिलाते हैं तो लोग अक्सर हैरत में पड़ जाते हैं. वे कभी-कभी लोगों से कोल्ड ड्रिंक के कैन को ठीक से चेक करने के लिए कहते हैं ताकि उन्हें तसल्ली हो जाए कि व किसी तरह का ट्रिक नहीं कर रहें हैं फिर जब वे उन कैन को अपने सिर पर चिपकाकर दिखाते हैं तो लोग अनायस ही दांतो तले उंगली दबा लेते हैं.

47 वर्षीय जेमी किटोन को अपनी इस ताकत का पता सर्वप्रथम तब चला जब वे 7 साल के थे.

उन्हें अभास हुआ कि चीजें उनके शरीर से चिपक जाती हैं. उन्होंने इसके बारे में जब अपने घरवालों को बताया तो उन्हें पहले पहल तो विश्वास नहीं हुआ. उन्हें लगा कि देवदार के पेड़ पर चढ़ने के कारण उसका गोंद जेमी किटोन के शरीर से चिपक गया होगा जिसके कारण वस्तुएं उनके शरीर से चिपक रहीं हैं.

लेकिन जब जेमी किटोन का डॉक्टरों ने परिक्षण किया तब उन्हें अपनी अनोखी बीमारी का पता चला.

जेमी अब जब बाजार जाते हैं तो खरीदी हुई वस्तुओं को यूं ही अपने बदन से चिपकाकर घर लाते हैं. जेमी कहते हैं कि अब वे अपनी इस बीमारी का लुत्फ उठाना सीख चुके हैं.

Article Categories:
विशेष