अगर आप अंडरवियर की साफ-सफाई को लेकर लापरवाह रवैया अपनाते हैं तो फिर आपकी ये लापरवाही आपकी सेहत के लिए घातक साबित हो सकती है.
ज्यादा पसीना आने और धूप में लगातार घूमने की वजह से अक्सर अंडरवियर में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. लेकिन फिर भी लोग घंटों तक पसीने से लथपथ और बैक्टीरिया वाले गंदे अंडरवियर को ही पहने रखते हैं.
लोगों की इस आदत की वजह से जननांगों में संक्रमण के साथ ही कई बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.
आइए हम आपको बताते हैं कि अगर आप गंदे अंडरवियर को पहनते हैं तो फिर कौन सी बीमारियां आपके ताक में बैठी हैं.
1 – प्राइवेट पार्ट्स में संक्रमण का खतरा
गंदे अंडरवियर को पहनने की वजह से यूटीआई यानी मूत्र मार्ग संक्रमण की समस्या हो सकती है.
चाहे महिलाएं हो या फिर पुरुष आमतौर पर देखा जाता है कि इनमें से अधिकांश लोग अपने प्राइवेट पार्ट्स की साफ-सफाई को लेकर लापरवाह नज़र आते हैं.
इसके अलावा ये लोग अपने अंडरवियर की साफ-सफाई पर भी ठीक तरह से ध्यान नहीं देते हैं. जिसका नतीजा यह होता है कि पसीने की वजह से उनके अंडरवियर में बहुत सारे कीटाणु पनपने लगते हैं और जननांगों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.
2 – किडनी स्टोन का खतरा
विशेषज्ञों की मानें तो असुरक्षित यौन संबंध और अंडरवियर की नियमित सफाई न होने से किडनी में पथरी या संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है. किडनी में पथरी संक्रमण की वजह से भी हो सकता है.
किडनी में संक्रमण दो वजहों से हो सकता है एक तो असुरक्षित यौन संबंध से और दूसरी अंडरवियर की साफ-सफाई न होने से. गंदे अंडरवियर की वजह से होनेवाला संक्रमण किडनी स्टोन के खतरे को बढ़ा देता है.
3 – त्वचा के संक्रमण का खतरा
कई बार लोग एक ही अंडवियर को कई दिनों तक बिना धोए पहनते हैं, जिसकी वजह से उसमें कीटाणु पनपने लगते हैं और संक्रमण पैदा कर देते हैं.
गंदे अंडरवियर पहनने के चलते न सिर्फ जननांगों में संक्रमण हो सकता है बल्कि उसके आस-पास की त्वचा भी संक्रमित हो सकती है.
साफ-सुथरा अंडरवियर पहनें
– अगर आप गंदे अंडरवियर से होनेवाले संक्रमण से बचना चाहते हैं तो हमेशा साफ-सुथरी और धुली हुई अंडरवियर पहनें.
– जो भी अंडरवियर आप पहनते हैं उन्हें धोने के बाद ठीक से धूप और हवा में सूखा लें. नहीं तो आपके अंडरवियर से बेकार सी बदबू आने लगेगी और सीलन की वजह से संक्रमण पैदा करने वाले कीटाणु पैदा हो सकते हैं.
– इसके अलावा बहुत तंग और सिंथेटिक कपड़े वाले अंडरवियर भी ना पहनें क्योंकि इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.
– हमेशा साफ-सुथरे अंडरवियर का इस्तेमाल करें और हो सके तो अपने अंडरगारमेंट को गर्म पानी से धोएं.
– साफ-सुथरा अंडरवियर पहनने के साथ ही अपने प्राइवेट पार्ट्स की साफ-सफाई का खास ख्याल रखें.
गौरतलब है कि आपका गंदा अंडरवियर भी आपको बीमार बनाने के लिए काफी है. इसलिए भलाई इसी में है कि साफ-सुथरे अंडरवियर का इस्तेमाल करें और इससे होनेवाले संक्रमण के खतरे को दूर भगाएं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…