ENG | HINDI

क्या आप जानते है ये डाइनिंग टेबल मैनर्स जिन्हें फॉलो करना है बहुत ज़रूरी !

डाइनिंग टेबल मैनर्स

डाइनिंग टेबल मैनर्स – पूरे परिवार के साथ या फिर दोस्तों के साथ एक साथ एक टेबल पर बैठकर खाना खाना बहुत ही अच्छी आदत है।

अगर आप फैमिली के साथ रहते हैं तो कम से कम दिन में एक बार आपको अपने पूरे परिवार के साथ डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाना चाहिए। इससे ना केवल खाने का स्वाद बढ़ता है, खाना खाने का मज़ा दोगुना हो जाता है बल्कि परिवार के बीच घनिष्टता भी बढ़ती है।

डाइनिंग टेबल पर खाना खाने के कुछ मैनर्स भी होते हैं जिन्हे आपको ज़रूर फॉलो करना चाहिए। अगर खाने की मेज़ पर आप इन बातों को ध्यान में रखकर खाना नहीं खाएंगे तो आपको शर्मिन्दगी का शिकार होना पड़ेगा।

आइए जानते हैं डाइनिंग टेबल मैनर्स – खाने की टेबल से जुड़े वो रूल्स जिन्हे आपको ज़रूर फॉलो करना चाहिए।

  • डाइनिंग टेबल पर बैठने का कायदा ठीक रखें। ज़्यादा पैर फैलाकर या फिर कुर्सी पर पालथी मारकर ना बैठे। ये अशिष्टता की श्रेणी में आता है।
  • जब आप खाना खा रहे हैं तो अपनी कोहनी पर खाने की मेज़ पर टिकाककर ना रखें, ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता है।

डाइनिंग टेबल मैनर्स

  • खाने की टेबल पर खाने की डिशेज़ को कुछ इस तरह सजाएं कि सभी मेंबर्स आसानी से खाना ले पाएं।
  • खाना शुरू करने से पहले नैपकिन को या तो अपने गले में बांध लें या फिर अपनी गोद में अच्छी तरह से फैला ले ताकि खाना बिल्कुल ना गिरे।

डाइनिंग टेबल मैनर्स

  • खाना खाते वक्त चम्मच, कांटे ,छुरी को आपस में टकराकर आवाज़ ना करें, ये ठीक नहीं समझा जाता है।
  • याद रखें कि खाना खाते वक्त छोटी प्लेट ब्रेड्स के लिए होती है और बड़ी प्लेट बाकी व्यंजनों के लिए, तो रोटी को बड़ी प्लेट में ना रखें।

  • खाते वक्त जिस नैपकिन को आप अपनी गोद में फैलाते हैं इससे सिर्फ हाथ और होंठ साफ करें। इससे मुंह ना पोंछें।
  • खाते वक्त अगर आप किसी डिश को अपनी प्लेट में सर्व कर रहे हैं तो बाकी मेंबर्स से भी पूछिए कि क्या वो उस डिश को लेना चाहते हैं, अगर वो हां कहें तो उन्हे पास कीजिए।

डाइनिंग टेबल मैनर्स

  • खाने की टेबल से तब तक ना उठे जब तक सभी अपना भोजन खत्म ना कर लें।
  • अगर आप घर में डिनर कर रहे हैं तो और बात है लेकिन बाहर कहीं फॉर्मल डिनर के लिए जाने की स्थिति में खाना खत्म हो जाने पर अपनी प्लेट में फॉक और नाइफ को एक ही डायरेक्शन में पैरलर रखें। ये इस बात का सूचक है कि आपने अपना मील फिनिश कर लिया है।

डाइनिंग टेबल मैनर्स

ये है डाइनिंग टेबल मैनर्स – तो आगे से अपनी फैमिली के साथ डिनर करते वक्त या फिर कहीं बाहर खाना खाते वक्त इन बातों का ज़रूर ध्यान रखें। ये वो खास बातें हैं जिन्हे अगर आप खाना खाते वक्त आज़माएंगे तो आप अपने आप सबसे अलग और सबसे खास लगने लगेंगे।