3 – लंका में आग लगाने का साहस
लंका पति रावण की नगरी में दाखिल होकर पूरी लंका को आग लगाने की हिम्मत सिर्फ हनुमान में ही थी.
माता सीता का पता चलते ही हनुमान ने अशोक वाटिका को तहस-नहस कर दिया. ताकि वे श्रीराम के दुश्मन रावण की ताकत का अंदाज़ा लगा सकें.
जब रावण के सैनिक हनुमान जी को पकडऩे आए तो उन्होंने उनका भी वध कर दिया. हनुमान ने न सिर्फ अनेको राक्षसों का वध किया बल्कि उन्होंने रावण के पराक्रमी पुत्र अक्षयकुमार को भी मार गिराया.