रामायण का जब भी ज़िक्र होता है तो सिया राम के साथ हनुमानजी को याद किया जाता है.
हनुमान ने श्रीराम के कई मुश्किल कामों को आसानी से कर दिया था.
शिवपुराण की एक कथा के मुताबिक त्रेतायुग में श्रीराम की मदद करने के लिए खुद भगवान शिव ने हनुमानजी के रुप में रुद्र अवतार लिया था.
हनुमानजी की बदौलत ही श्रीराम ने रावण पर जीत हांसिल की, क्योंकि हनुमानजी ने श्रीराम की जीत की राह में आनेवाली तमाम मुश्किलों को बड़ी ही आसानी से दूर कर दिया था.
आइए हम आपको बताते हैं उन 5 मुश्किल कामों के बारे में, जिसे हनुमानजी ने बड़ी ही आसानी से पूरा किया था.