Categories: संबंध

क्यों अलग व्यक्तित्व करता है एक दूसरे को आकर्षित – जानिए परफ़ेक्ट मिसमैच की सफलता का रहस्य

कभी देखने में ये आता हैं कि एक इन्ट्रोवर्ट (शर्मिले) को दूसरा इन्ट्रोवर्ट  फ्रेंड की तरह खूब भाता हैं.

साथ ही एक एक्ट्रोवर्ट को दूसरे एक्ट्रोवर्ट (बेबाक) की कपंनी खूब सुहाती है लेकिन कभी-कभी रिलेशनशिप में इसका उल्टा माजरा देखने को मिलता है. अब मेरी एक फ्रेंड की फ्रेंड की रिलेशनशिप का ही उदाहरण ले लिजिए. जिसमें उनकी फ्रेंड थी आउटगोइंग और पार्टी लवर यानि कुल मिलाकर कह सकते है कि वो एक एक्स्ट्रोवर्ट लड़की थी. और उनके हसबंड को ये बिल्कुल भी बातें बिल्कुल भी पसंद नहीं थी.

यानि उनको टोटली इन्ट्रोवर्ट कहा जा सकता है जिसकों शोर-गुल या हंगामा बिल्कुल भी पसंद नहीं है लेकिन दोनों की केमेस्ट्री या तालमेल देखते ही बनता हैं.

दो विपरित विचारधाराओं के बावजूद ये लोग एक दूसरे की कंपनी को खूब इंजाय करते है.

चुबंक नियम

दो अलग-अलग व्यक्तित्व एक दूसरे को एट्रेक्ट करते है. अब चुबंक के नियम को ही ले लिजिए जब एक लोहे की चीज़ को दूसरी लोहे की चीज़ के पास रखेंगे तो कुछ नहीं होगा लेकिन अगर एक चुबंक को लोहे की चीज के पास रखेंगे तो वो चुबंक और लोहे की चीज़ एक दूसरे की तरफ आकर्षित होंगी. कुल मिलाकर दो एक सी चीज़े एक दूसरे की तरफ एट्रेक्ट नहीं हुई और दो अलग तरह की चीज़े एक दूसरे को अपनी तरफ खीचती हैं.इसी तरह का नियम हम दो अलग-अलग व्यक्तित्व पर भी लागू कर सकते है. जो एक दूसरे से अलग होते हुए भी एक दूसरे को अपनी ओर खींचते हैं.

दो विपरीत पर्सानेलिटीज के बीच आकर्षण के कुछ दिलचस्प फैक्ट

1. एक रिसर्च की माने तो दो व्यक्ति जिनमें काफी शारारिक और स्वभाव से जुड़ी समानताएं होती है. ऐसी दो पर्सानेलिटिज़ एक दूसरे के साथ लंबे टाईम तक एक दूसरे के साथ लंबे समय तक नहीं टिकती है.

अब ब्रेड पिट और जेनिफर ऐनिस्टन को ही ले लिजिए ये दोनों परफ़ेक्ट कपल के तौर पर मशहूर थे क्योंकि इनमें कई तरह की समानताएं थी.
लेकिन इसके बावजूद इस कपल का ब्रेक-अप हो गया. इनके ब्रेक-अप ने इनके दुनियाभर में फैन्स को हिलाकर रख दिया था.

2.  जिज्ञासा इंसान की सबसे बड़ी खूबी होती है. जिसकी वजह से एक दूसरे दो अलग-अलग पर्सनेलिटीज़ में एक दूसरे में क्या अलग बात है ये जानने की ललक होती हैं. एक तरह से वो एक ही दुनिया को एक दूसरे की आंखो से यानि अलग-अलग नजरिए से देखना चाहते हैं.

3.  अलग-अलग अनुभवों को सुनना काफी दिलचस्प होताा है.

4.  सबसे दिलचस्प पहलू ये है कि जब दो डिफरेंट पर्सानेलिटीज़ एक दूसरे को पहली बार देखती है या बा’त करती है तो एक दूसरे को पसंद नहीं करती है लेकिन धीरे-धीरे ये डिफरेंसेस यानि विभिन्नताएं ही एक दूसरे को पसंद करने की वजह बन जाती है.

5.  अब मशहूर कहानियों को ही ले लिजिए जैसे लैला एक राजकुमारी और एक आम आदमी मजनूं रोमियो जुलियट की आर्थिक स्थिती भी कहां समान थी, फिर भी इनकी प्रेमकथा अमर हो गई.

6.  फ़िल्म टायटेनिक में भी केंट विंसलेट काफी बोर महसूस करती है और लियो नार्डों जो कि कंपनी काफी इंजाय करती है जबकी कि अपने मंगेतर के साथ उतना अच्छा महसूस नहीं करती है.

7.  जब दो अलग-अलग पर्सानेलिटीज़ एक दूसरे की कमियों को पूरा कर दे तब रिलेशनशिप परफ़ेक्ट हो जाता है दो लोग मिलकर एक परफ़ेक्ट कपल बना लेते हैं.

जब भी बात सीरियस रिलेशनशिप की आती है तो हम ज्यादातर ऐसे पार्टनर को पसंद करते है जिनकी हॉबीज़ और बहुत सारी बातें मिलती हो और ऐसी रिलेशनशिप टिकती भी ज्यादा है.

लेकिन अगर टू डिफरेंट पर्सानेलिटीज़ एक दूसरे की कमियों को खामियों की तरह ले तो ये एक डिजास्टर में भी बदल जाती है.

दो अलग अलग व्यक्तियों के बीच अडजस्मेंट जैसी बात हो तो ये रिलेशनशिप मिसमैच होते हुए भी परफ़ेक्ट होती है और बन जाती है परफ़ेक्ट मिसमैच !

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago