वैसे तो ये कहा जाता है कि खूबसूरती देखने वालों की आंखों में होती है.
लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि अलग-अलग देशों में क्या है ब्यूटी के स्टैण्डर्ड.
भारत-
वैसे तो आजकल स्लिम ट्रीम और मॉडल्स जैसे फ़िगर का ज़माना है, लेकिन हम आपको बता दे कि पारंपरिक रुप से भारत में गदराये फ़िगर वाली महिलाएं ही पसंद की जाती रही है. गोरे से लेकर गेहूंए और सांवले रंग की महिलाए भी खूबसूरत मानी जाती है.लंबे बाल और बड़ी आंखे सुंदरता को और बढ़ा देती हैं. यहां गहरी भूरी से लेकर काली आखें खूबसूरती की प्रतीक मानी जाती हैं.
वेनेजुएला–
आपने ये तो गौर फरमाया होगा ही कि यहां कि ज्यादातर महिलाएं सौंदर्य प्रतियोगिता जीतती है. वजह है इनका उंचा लंबा कद और एक स्लिम ट्रीम बॉडी. ये महिलाएं काफी अपीलिंग भी होती हैं.
दक्षिण कोरिया– यहां कि महिलाएं मझौलें कद और मध्यम कद काठी लिए होती हैं, इनके बाल काले और त्वचा का रंग गोरा होता हैं. ये काफी क्युट होती हैं.
ब्राजील–
यहां सामान्य रंग वाली महिलाएं ज्यादा पाई जाती हैं. इनके बाल गहरे भूरे से काले रंग के हो सकते है. ये महिलाएं अपनी एथलैटिक बॉडी के लिए मशहूर है.
रुस–
यहां की महिला का शरीर सही अनुपात में विकसित होता है. गोरे रंग और नीली आंखों के लिए मशहूर है रशियन महिलाएं. इनका कद काफी अच्छा होता हैं. गाल भरे हुए से होते है.
अर्जेंटिना–
यहां की महिलाएं गेहुंए रंग और चमकदार त्वचा वाली होती हैं. ये काफी हॉट और बोल्ड होती हैं
यूके–
ये महिलाएं बेस्ट चीक बोन्स के लिए मशहूर है. करिश्माई व्यक्तित्व वाली इन महिलाओं के चेहरे पर आत्मविश्वास देखते ही बनता हैं.
यहां काले और सुनहरे दोनों तरह के बालों वाली महिलाएं पाई जाती हैं. दुनिया की बेहतरीन मॉडल्स यूके से ही हैं.
इटली–
यहां की महिलाएं गोरा रंग लिए होती है. बाल काले और भूरे दोंनो तरह के होते है. इनकी आंखे भूरी होती हैं.
तो देखा आपने अलग-अलग देश और वहां की खुबसूरत महिलाओं के बारें में, ये बात तो साफ है कि ब्यूटी को किसी दायरें में बांधा नहीं जा सकता हैं.
चेहरे की संरचना, बालों का रंग और त्वचा का रंग भी देश की जलवायु (क्लाईमेट) पर भी डिपेंड करता है.
वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…
संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…
वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…
धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…
साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…
उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…