जैसा देश वैसी खुबसूरती – जानिए कितने अलग है ब्यूटी के स्टैण्डर्ड

वैसे तो ये कहा जाता है कि खूबसूरती देखने वालों की आंखों में होती है.

लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि अलग-अलग देशों में क्या है ब्यूटी के स्टैण्डर्ड.

भारत-

वैसे तो आजकल स्लिम ट्रीम और मॉडल्स जैसे फ़िगर का ज़माना है, लेकिन हम आपको बता दे कि पारंपरिक रुप से भारत में गदराये फ़िगर वाली महिलाएं ही पसंद की जाती रही है. गोरे से लेकर गेहूंए और सांवले रंग की महिलाए भी खूबसूरत मानी जाती है.लंबे बाल और बड़ी आंखे सुंदरता को और बढ़ा देती हैं. यहां गहरी भूरी से लेकर काली आखें खूबसूरती की प्रतीक मानी जाती हैं.


वेनेजुएला

आपने ये तो गौर फरमाया होगा ही कि यहां कि ज्यादातर महिलाएं सौंदर्य प्रतियोगिता जीतती है. वजह है इनका उंचा लंबा कद और एक स्लिम ट्रीम बॉडी. ये महिलाएं काफी अपीलिंग भी होती हैं.

दक्षिण कोरिया– यहां कि महिलाएं मझौलें कद और मध्यम कद काठी लिए होती हैं, इनके बाल काले और त्वचा का रंग गोरा होता हैं. ये काफी क्युट होती हैं.

ब्राजील

यहां सामान्य रंग वाली महिलाएं ज्यादा पाई जाती हैं. इनके बाल गहरे भूरे से काले रंग के हो सकते है. ये महिलाएं अपनी एथलैटिक बॉडी के लिए मशहूर है.

रुस

यहां की महिला का शरीर सही अनुपात में विकसित होता है. गोरे रंग और नीली आंखों के लिए मशहूर है रशियन महिलाएं. इनका कद काफी अच्छा होता हैं. गाल भरे हुए से होते है.

अर्जेंटिना

यहां की महिलाएं गेहुंए रंग और चमकदार त्वचा वाली होती हैं. ये काफी हॉट और बोल्ड होती हैं

यूके

ये महिलाएं बेस्ट चीक बोन्स के लिए मशहूर है. करिश्माई व्यक्तित्व वाली इन महिलाओं के चेहरे पर आत्मविश्वास देखते ही बनता हैं.
यहां काले और सुनहरे दोनों तरह के बालों वाली महिलाएं पाई जाती हैं. दुनिया की बेहतरीन मॉडल्स यूके से ही हैं.

इटली

यहां की महिलाएं गोरा रंग लिए होती है. बाल काले और भूरे दोंनो तरह के होते है. इनकी आंखे भूरी होती हैं.


तो देखा आपने अलग-अलग देश और वहां की खुबसूरत महिलाओं के बारें में, ये बात तो साफ है कि ब्यूटी को किसी दायरें में बांधा नहीं जा सकता हैं.

चेहरे की संरचना, बालों का रंग और त्वचा का रंग भी देश की जलवायु (क्लाईमेट) पर भी डिपेंड करता है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

5 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

5 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

6 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

6 years ago