वैसे तो ये कहा जाता है कि खूबसूरती देखने वालों की आंखों में होती है.
लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि अलग-अलग देशों में क्या है ब्यूटी के स्टैण्डर्ड.
भारत-
वैसे तो आजकल स्लिम ट्रीम और मॉडल्स जैसे फ़िगर का ज़माना है, लेकिन हम आपको बता दे कि पारंपरिक रुप से भारत में गदराये फ़िगर वाली महिलाएं ही पसंद की जाती रही है. गोरे से लेकर गेहूंए और सांवले रंग की महिलाए भी खूबसूरत मानी जाती है.लंबे बाल और बड़ी आंखे सुंदरता को और बढ़ा देती हैं. यहां गहरी भूरी से लेकर काली आखें खूबसूरती की प्रतीक मानी जाती हैं.
वेनेजुएला–
आपने ये तो गौर फरमाया होगा ही कि यहां कि ज्यादातर महिलाएं सौंदर्य प्रतियोगिता जीतती है. वजह है इनका उंचा लंबा कद और एक स्लिम ट्रीम बॉडी. ये महिलाएं काफी अपीलिंग भी होती हैं.
दक्षिण कोरिया– यहां कि महिलाएं मझौलें कद और मध्यम कद काठी लिए होती हैं, इनके बाल काले और त्वचा का रंग गोरा होता हैं. ये काफी क्युट होती हैं.
ब्राजील–
यहां सामान्य रंग वाली महिलाएं ज्यादा पाई जाती हैं. इनके बाल गहरे भूरे से काले रंग के हो सकते है. ये महिलाएं अपनी एथलैटिक बॉडी के लिए मशहूर है.
रुस–
यहां की महिला का शरीर सही अनुपात में विकसित होता है. गोरे रंग और नीली आंखों के लिए मशहूर है रशियन महिलाएं. इनका कद काफी अच्छा होता हैं. गाल भरे हुए से होते है.
अर्जेंटिना–
यहां की महिलाएं गेहुंए रंग और चमकदार त्वचा वाली होती हैं. ये काफी हॉट और बोल्ड होती हैं
यूके–
ये महिलाएं बेस्ट चीक बोन्स के लिए मशहूर है. करिश्माई व्यक्तित्व वाली इन महिलाओं के चेहरे पर आत्मविश्वास देखते ही बनता हैं.
यहां काले और सुनहरे दोनों तरह के बालों वाली महिलाएं पाई जाती हैं. दुनिया की बेहतरीन मॉडल्स यूके से ही हैं.
इटली–
यहां की महिलाएं गोरा रंग लिए होती है. बाल काले और भूरे दोंनो तरह के होते है. इनकी आंखे भूरी होती हैं.
तो देखा आपने अलग-अलग देश और वहां की खुबसूरत महिलाओं के बारें में, ये बात तो साफ है कि ब्यूटी को किसी दायरें में बांधा नहीं जा सकता हैं.
चेहरे की संरचना, बालों का रंग और त्वचा का रंग भी देश की जलवायु (क्लाईमेट) पर भी डिपेंड करता है.
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…