अमीर और गरीब ये दो ऐसे शब्द हैं जिसे सुनने के बाद कुछ लोग खुश होते हैं तो ज्यादातर लोग बस दुखी।
आपस में मिलते जुलते ये शब्द अमीर और गरीब बेशक ज्यादातर एक साथ उपयोग किए जाते हो पंरतु इनके बीच कुछ भी समानता नहीं होती।
इन दोनों अमीर और गरीब के बीच एक बहुत बड़ी खाई है। अभी हाल में ही आए एक रिपोर्ट के अनुसार एक प्रतिशत अमीरों के पास 58 प्रतिशत पैसे है जबकि सिर्फ 57 लोगों के पास 70 प्रतिशत जनसंख्या के बराबर पैसा है।
हम कुछ ऐसी ही फोटो आपको दिखाने जा रहे हैं जिसमें हम बाताने की कोशिश करेगें कि आखिर ये 1 प्रतिशत लोग कैसे अमीर बन जाते हैं और आखिर गरीब अंत में भी गरीब क्यों रह जाता है।
अमीर और गरीब –
1. एक इंसान अपना पेट भरने के लिए मछली का शिकार करता है लेकिन वहीं एक अमीर आदमी अपना पेट भरने के लिए गरीब का शिकार करता है।
2. अमीर लोगों के बच्चे भी पैसे के दम पर और ऊंचाईयों को छूते जाते हैं लेकिन वहीं गरीब के बच्चों को बहुत मेहनत करनी पड़ती है। उन्हें नामुमकिन को मुमकिन करना होता है।
3. अमीर गरीब के साथ कुछ ऐसे धोखा करते हैं। उन्हें नल तो देते हैं लेकिन उसको ऐसी जगह लगा देते हैं जहां पानी ही नहीं होता।
4. अमीर लोगों को पैसे का इतना नशा हो गया है कि उन्हें गरीब दिखाई ही नहीं देता और फिर कहते हैं गरीब हैं कहां।
5. दुनिया की हर चीज पर अमीर अपना एकाधिकार समझते हैं। वो सोचते हैं जब उनसे बच जाएगा तो वो गरीब पर रहम खाकर उसे दे देंगे।
6. अमीर की टोकरी में उनके ऐशो-आराम की चीजें होती हैं जबकि गरीब अपनी जरुरत की चीजों को ही बमुश्कल एकत्रित कर पाता है।
7. लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि अंत में दोनों को एक ही तरह रहना होगा।
ये है अमीर और गरीब का फर्क – आखरी घर तो अमीर और गरीब सभी का एक ही है कब्र। वहां वो एक रुपये भी नहीं ले जा सकता।