राजनीति

अरब की शराब पी जाता है ये तानाशाह और बाकी खर्च जानकर दिमाग चकरा जायेगा !

तानाशाहो के अजीब शौक – उत्तर कोरिया का नाम लेते ही आपके दिमाग में भी सबसे पहले क्रूर तानाशाह किम जोग की ही छवि उभरती होगी.

अपनी उल-जुलूल हरकतों से पूरी दुनिया को परेशान करने वाला ये तानाशाह वाकई में बहुत अजीब है और उतने ही अजीब है उसके शौक. अमेरिका जैसे ताकतवर देश को भी धमकी देने वाल किम जोग खुद को बहुत ताकतवर समझता है, वैसे दुनिया भर में आजतक जितने भी तानाशाह हुए हैं वो अजीब ही रहे हैं, उनका व्यवहार आम इंसानों से बिल्कुल अलग रहा है.

चलिए आज आपको बताते है दुनिया के कुछ तानाशाहो के अजीब शौक के बारे में. शुरुआत किम जोंग से करते हैं.

तानाशाहो के अजीब शौक –

1 – किम जोंग उन

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को फिलहाल दुनिया का सबसे सनकी तानाशाह कहा जाता है. कभी वह जापान को बम से उड़ाने की धमकी देता है तो कभी अमेरिका को मिसाइल से. यही कारण है कि पूरी दुनिया उसकी बेवकूफाना हरकतों के कारण हमेशा चिंता में रहती है. अब अगर उन के शौक की बात करें तो उसके शौक बड़े अजीब अजीब हैं, जैसे उसे अपने लिए अपने देश की बनी कोई भी चीज पसंद नहीं है. न ही वह अपने देश के बने कपड़े पहनता है ना खाना और पीना. कपड़े विदेशी पहनता है तो खाना भी विदेश से मंगाता है. यहां तक की शराब भी विदेशी ही पीता है, एक खबर के अनुसार वह सालभर में 30 मिलियन डॉलर की विदेशी शराब पी जाता है. जबकि जो सिगरेट वो पीता है वो फ्रेंच ब्रांड है और उसका एक पैकेट 40 डॉलर का आता है.

2 – किम इल सुंग

किम जोंग उन से पहले उत्तर कोरिया के तानाशाह रहे किम इल सुंग की आदतें भी बहुत अजीब थीं. जवान रहने के लिए वो 20 साल के लड़के-लड़कियों का खून चढ़वाया करता था. कहा जाता है कि उसने खुद पर एक गाना भी लिखवाया था जिसे वो नॉर्थ कोरिया के स्पेस स्टेशन में बजवाता था ताकि वहां रहने वाले एलियन भी उसकी महानता के किस्से सुन सकें.

3 – मुअम्मर गद्दाफी

लीबिया का शासक मुअम्मर गद्दाफी अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री कोंडलीजा राइस को बहुत पसंद करता था. उसने एक इंटरव्यू में यह स्वीकार भी किया था कि वो राइस को बहुत पसंद करता है. एक बार जब राइस लीबिया के दौरे पर थीं तो गद्दाफी ने उनको एक सीडी बनाकर दी थी, जिसमें राइस के विदेश दौरों की तस्वीरें थीं और पीछे एक रोमांटिक गाना चल रहा था. हालांकि गद्दाफी की इन हरकतों पर राइस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी.

4 – ईदी अमीन

युगांडा के प्रेसिडेंट इदी अमीन दुनिया को भी दुनिया का सबसे सनकी तानाशाह माना जाता है. वह हमेशा पश्चिमी देशों से टक्कर लेता रहता था. इसके पीछे उसकी यह मंशा रहती थी कि वह दुनिया को दिखाना चाहता था कि अफ्रीकी मूल के अश्वेत लोग अब किसी के दास नहीं हैं. इसके लिए वह चार चार सूट बूट श्वेत लोगों को अपने साथ रखता और अधिकतर समय उनके कंधों पर बैठकर आया जाया करता. ईदी अमीन को ‘युगांडा का कसाई’ भी कहा जाता है.

ये है तानाशाहो के अजीब शौक –  लोगों के साथ जानवरों सा सलूक करने वाले तानाशाह सनकी ही होते हैं और कोई सनकी इंसान कुछ भी कर सकता है, इसमें हैरान होने की ज़रूरत नहीं है.

Kanchan Singh

Share
Published by
Kanchan Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago