विशेष

इन क्रूर तानाशाहों ने किये थे कई नेक काम जिनकी बदौलत वो बने एक महान शासक !

तानाशाहों के नेक काम – इतिहास के पन्नों को पलटकर देखा जाए तो उसमें कई ऐसे क्रूर तानाशाहों को जिक्र मिलता है जो अपनी क्रूरता के लिए जाने जाते थे.

इन क्रूर तानाशाहों द्वारा किए गए जुल्मों के बारे में जानने के बाद हमारे दिल में उनके लिए नफरत सी जाग उठती है लेकिन हम आपको बता दें कि इन्हीं क्रूर तानाशाहों के नेक काम – इन तानाशाहों ने कुछ ऐसे नेक काम भी किए हैं जिनकी बदौलत वो क्रूर होने के साथ ही महान शासक भी कहलाए जाते हैं.

तो चलिए हम आपको बताते हैं तानाशाहों के नेक काम – इतिहास के इन क्रूर शासकों द्वारा किए गए कुछ ऐसे नेक कामों के बारे में, जिनके लिए उनकी तारीफ भी की जाती है.

तानाशाहों के नेक काम –

1 – हिटलर

एडॉल्फ हिटलर का नाम इतिहास के सबसे क्रूर शासकों में लिया जाता है. लेकिन हम आपको बता दें कि हिटलर जर्मनी के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति बेहद सजग रहता था. तभी तो उसने करीब 20 हजार महिलाओं के साथ धूम्रपान विरोधी अभियान का नेतृत्व किया था. हिटलर ने खुद साल 1919 में धूम्रपान की लत को हमेशा के लिए छोड़ दिया था.

2- चंगेज खान

इतिहास में चंगेज खान का नाम क्रूर योद्धाओं में शुमार हुआ करता था. लेकिन चंगेज खान ने उस दौरान लोगों को कानूनी और धार्मिक आजादी दी थी जो उससे पहले नहीं दी जाती थी.

उसने जिन क्षेत्रों पर विजय हांसिल की थी उन क्षत्रों के लोगों पर ना तो अपने कानून को थोपा और ना ही उनकी धार्मिक आजादी को कोई ठेस पहुंचाई.

3 – गद्दाफी

इतिहास में क्रूर तानाशाहों की कोई कमी नहीं थी. इन्हीं तानाशाहों में से एक था गद्दाफी, लेकिन गद्दाफी ने अपने 4 दशकों की तानाशाही में लिबिया की जनता के हित में कई नेक काम किए.

उसने लीबिया को पाने देने के लिए नदी बनवाई और लाखों किमी लंबी पानी की पाइपलाइन को बिछवाया. इसके अलावा उसने जनता के लिए मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ कई चीजों में सब्सिडी की सुविधा भी दी थी.

4 – फिदेल कास्त्रो

फिदेल कास्त्रो ने क्यूबा में कम्युनिस्ट तानाशाही की कमान संभाली. उसने क्यूबा के वासियों को अमेरिका के लोगों के बराबर स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाएं मुहैया कराई.  आपको बता दें कि इसी तानाशाह के इस नेक काम के बदौलत क्यूबा में साक्षरता दर 90 फीसदी से भी ज्यादा है.

5 – नेपोलियन बोनापार्ट

नेपोलियन बोनापार्ट ने फ्रांस के कानूनी सिस्टम में सुधार लाने का काम किया. उसने फ्रांस के हित में कई काम किए. इसके लिए वो बेदर्दी से अपने दुश्मनों को कुचलने से भी पीछे नहीं हटा. उसने देश के कानून को स्थायी तरीके से लागू किया. उसके इस काम के लिए उसे आज भी याद किया जाता है.

6 – जिया उल हक

पाकिस्तान में जनरल जिया उल हक की तानाशाही ने देश को भले ही तमाम मुश्किलों में डाला हो. भले ही शरिया सिस्टम लागू हुआ हो, पर उसने देश की अर्थव्यवस्था को खुले बाजार के लिए खोलकर अपने देश के लिए नेक काम किया. तभी तो जिया की अगुवाई में पाकिस्तान ने तेज विकास दर हासिल की.

ये है तानाशाहों के नेक काम – इन तानाशाहों की क्रूरता के बारे में जानकर भले उनके लिए दिल में नफरत की भावना जाग जाती है लेकिन उनके द्वारा किए गए इन नेक कामों ने ही उन्हें नायकों की श्रेणी में खड़ा किया है.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago