तानाशाहों के नेक काम – इतिहास के पन्नों को पलटकर देखा जाए तो उसमें कई ऐसे क्रूर तानाशाहों को जिक्र मिलता है जो अपनी क्रूरता के लिए जाने जाते थे.
इन क्रूर तानाशाहों द्वारा किए गए जुल्मों के बारे में जानने के बाद हमारे दिल में उनके लिए नफरत सी जाग उठती है लेकिन हम आपको बता दें कि इन्हीं क्रूर तानाशाहों के नेक काम – इन तानाशाहों ने कुछ ऐसे नेक काम भी किए हैं जिनकी बदौलत वो क्रूर होने के साथ ही महान शासक भी कहलाए जाते हैं.
तो चलिए हम आपको बताते हैं तानाशाहों के नेक काम – इतिहास के इन क्रूर शासकों द्वारा किए गए कुछ ऐसे नेक कामों के बारे में, जिनके लिए उनकी तारीफ भी की जाती है.
तानाशाहों के नेक काम –
1 – हिटलर
एडॉल्फ हिटलर का नाम इतिहास के सबसे क्रूर शासकों में लिया जाता है. लेकिन हम आपको बता दें कि हिटलर जर्मनी के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति बेहद सजग रहता था. तभी तो उसने करीब 20 हजार महिलाओं के साथ धूम्रपान विरोधी अभियान का नेतृत्व किया था. हिटलर ने खुद साल 1919 में धूम्रपान की लत को हमेशा के लिए छोड़ दिया था.
2- चंगेज खान
इतिहास में चंगेज खान का नाम क्रूर योद्धाओं में शुमार हुआ करता था. लेकिन चंगेज खान ने उस दौरान लोगों को कानूनी और धार्मिक आजादी दी थी जो उससे पहले नहीं दी जाती थी.
उसने जिन क्षेत्रों पर विजय हांसिल की थी उन क्षत्रों के लोगों पर ना तो अपने कानून को थोपा और ना ही उनकी धार्मिक आजादी को कोई ठेस पहुंचाई.
3 – गद्दाफी
इतिहास में क्रूर तानाशाहों की कोई कमी नहीं थी. इन्हीं तानाशाहों में से एक था गद्दाफी, लेकिन गद्दाफी ने अपने 4 दशकों की तानाशाही में लिबिया की जनता के हित में कई नेक काम किए.
उसने लीबिया को पाने देने के लिए नदी बनवाई और लाखों किमी लंबी पानी की पाइपलाइन को बिछवाया. इसके अलावा उसने जनता के लिए मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ कई चीजों में सब्सिडी की सुविधा भी दी थी.
4 – फिदेल कास्त्रो
फिदेल कास्त्रो ने क्यूबा में कम्युनिस्ट तानाशाही की कमान संभाली. उसने क्यूबा के वासियों को अमेरिका के लोगों के बराबर स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाएं मुहैया कराई. आपको बता दें कि इसी तानाशाह के इस नेक काम के बदौलत क्यूबा में साक्षरता दर 90 फीसदी से भी ज्यादा है.
5 – नेपोलियन बोनापार्ट
नेपोलियन बोनापार्ट ने फ्रांस के कानूनी सिस्टम में सुधार लाने का काम किया. उसने फ्रांस के हित में कई काम किए. इसके लिए वो बेदर्दी से अपने दुश्मनों को कुचलने से भी पीछे नहीं हटा. उसने देश के कानून को स्थायी तरीके से लागू किया. उसके इस काम के लिए उसे आज भी याद किया जाता है.
6 – जिया उल हक
पाकिस्तान में जनरल जिया उल हक की तानाशाही ने देश को भले ही तमाम मुश्किलों में डाला हो. भले ही शरिया सिस्टम लागू हुआ हो, पर उसने देश की अर्थव्यवस्था को खुले बाजार के लिए खोलकर अपने देश के लिए नेक काम किया. तभी तो जिया की अगुवाई में पाकिस्तान ने तेज विकास दर हासिल की.
ये है तानाशाहों के नेक काम – इन तानाशाहों की क्रूरता के बारे में जानकर भले उनके लिए दिल में नफरत की भावना जाग जाती है लेकिन उनके द्वारा किए गए इन नेक कामों ने ही उन्हें नायकों की श्रेणी में खड़ा किया है.
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…