3 – गद्दाफी
इतिहास में क्रूर तानाशाहों की कोई कमी नहीं थी. इन्हीं तानाशाहों में से एक था गद्दाफी, लेकिन गद्दाफी ने अपने 4 दशकों की तानाशाही में लिबिया की जनता के हित में कई नेक काम किए.
उसने लीबिया को पाने देने के लिए नदी बनवाई और लाखों किमी लंबी पानी की पाइपलाइन को बिछवाया. इसके अलावा उसने जनता के लिए मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ कई चीजों में सब्सिडी की सुविधा भी दी थी.