क्रिकेट

धोनी इन 5 चीज़ों के लिए आने वाले 100 सालों तक याद किये जाएँगे

वैसे धोनी को आज भारत का सबसे सफल कप्तान माना जाता है.

धोनी के बारें में एक कहावत मशहूर थी कि यह खिलाड़ी क़िस्मत का धनी है.

जिसके ऊपर यह हाथ रखता है उसका सितारा बुलंद हो जाता है. साथ ही साथ मैच में भी धोनी यदि कोई फ़ैसला लेते थे तो वह 100 प्रतिशत सही हो जाता था. इसीलिए धोनी को क़िस्मत का धनी बोला जाता था.

आज धोनी अपने करियर के आख़री मैच खेल रहे हैं.

वैसे क़िस्मत का धनी धोनी को भूलाना आसान ही नहीं बल्कि नामुमकिन भी है.

आज हम आपको ऐसी 5 चीज़ों के बारें में बताते हैं जिनके कारण क़िस्मत का धनी धोनी आने वाले 100 सालों तक याद किये जाएँगे –

  1. विश्वकप 2011

भारत साल 1983 से ही एक और विश्वकप जीतने का इंतज़ार कर रहा था. कबसे देश उम्मीद लगाए हुए था कि कोई तो भारत को क्रिकेट का एक और विश्वकप दिला दो. सचिनतेंदुलकर भी साल 2011 में क्रिकेट का अपना आख़री विश्वकप खेल रहे थे. कपिल देव के बाद मोहम्मद अजरुद्दीन और सौरव गांगुली जैसे महान कप्तानों ने टीम का मार्गदर्शनकिया किंतु अंत में धोनी ने अपनी कप्तानी से भारत को विश्वकप दिलाया है. आप अपने दिल पर हाथ रखकर बोलो कि क्या आप इस लम्हे को भूल सकते हो?

  1. जोगिंदर शर्मा का ट्वेंटी विश्वकप में आख़री ओवर

आपको आज शायद अच्छे से याद ना हो लेकिन अपनी याददाश्त पर ज़रा ज़ोर डालो और साल 2007 में हुआ पहला ट्वेंटी विश्वकप याद करो. पाकिस्तान के साथ फ़ाइनल हो रहा था और आख़री ओवर धोनी ने जोगिंदर शर्मा को दिया था. आख़री ओवर में पाक को 13 रन चाहिए थे और भारत को विश्वकप जीतने के लिए 1 विकेट चाहिय था. जोगिंदरने पहली ही गेंद वाइड फेंकी थी. इसी ओवर में जब पाक कप्तान ने एक छक्का लगाया था तो जैसे सबकी जान निकल गयी थी, लेकिन तभी अगली गेंद पर भारत को विकेटमिला था और भारत ने यह विश्वकप जीत लिया था. आप धोनी को इस मैच के लिए कभी भूल नहीं पाओगे.

  1. धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट

आप कभी भी धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट भूल नहीं सकते हैं. आने वाले कई सालों तक शायद ही कोई खिलाड़ी इस तरह के शॉट लगा पाएगा. आपको आज लगता होगा कि धोनीको टीम से निकाल दो लेकिन एक समय ऐसा भी था जब धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट को देख, आप सीटी बजाते थे. इसी हेलीकॉप्टर शॉट से धोनी ने कई बार गेंद स्टेडियम के बाहर की है.

  1. धोनी के लम्बे बालों की तारीफ़

धोनी जब भारत के कप्तान बने थे तो उस समय उनको, उनके लम्बे बालों के लिए ख़ूब जाना जाता था. पाकिस्तान के अंदर जाकर धोनी के ख़ूब कोहराम मचाया था और पाक के हुकुमरानों ने भी धोनी के लम्बे बालों की तारीफ़ की थी. शायद इस तरह के बालों के साथ अब कोई और खिलाड़ी भारतीय टीम की कमान अपने हाथों में कभी नहीं लेगा. आपधोनी के इस अन्दाज़ को तो मरते दम तक नहीं भूला पाओगे.

  1. आस्ट्रेलिया को उसके घर में बार-बार हराने के लिए

एक समय ऐसा था जब आस्ट्रेलिया को हराना नामुमकिन समझा जाता था. सौरव गांगुली भी कभी आस्ट्रेलिया बस जैसे टेस्ट ड्रॉ कराने जाते थे. आस्ट्रेलिया से ड्रॉ ही जैसे जीतसमझी जाती थी. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने आस्ट्रेलिया जाकर ना सिर्फ़ सीरीज़ जीती बल्कि एक तरह से आस्ट्रेलिया की पूरी टीम ही तहस-नहस कर दी. धोनी से हारने के बादही आस्ट्रेलिया के कई बड़े खिलाड़ियों का करियर ही ख़त्म हो गया है.

इस तरह से क़िस्मत का धनी धोनी भुलाया नहीं जाएगा – इतने के बावजूद भी अगर धोनी को याद नहीं किया जाएगा तो यह ना सिर्फ़ धोनी बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए शर्म वाली बात होगी. धोनी सही कहते हैं कि फ़ैन कभी जीत याद नहीं रखते हैं बस वह हार याद रखना चाहते हैं.

लेकिन फिर भी क़िस्मत का धनी धोनी की इन 5 चीज़ों को आने वाले 100 सालों तक भूलना वाक़ई मुश्किल होगा.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago