- जोगिंदर शर्मा का ट्वेंटी विश्वकप में आख़री ओवर
आपको आज शायद अच्छे से याद ना हो लेकिन अपनी याददाश्त पर ज़रा ज़ोर डालो और साल 2007 में हुआ पहला ट्वेंटी विश्वकप याद करो. पाकिस्तान के साथ फ़ाइनल हो रहा था और आख़री ओवर धोनी ने जोगिंदर शर्मा को दिया था. आख़री ओवर में पाक को 13 रन चाहिए थे और भारत को विश्वकप जीतने के लिए 1 विकेट चाहिय था. जोगिंदरने पहली ही गेंद वाइड फेंकी थी. इसी ओवर में जब पाक कप्तान ने एक छक्का लगाया था तो जैसे सबकी जान निकल गयी थी, लेकिन तभी अगली गेंद पर भारत को विकेटमिला था और भारत ने यह विश्वकप जीत लिया था. आप धोनी को इस मैच के लिए कभी भूल नहीं पाओगे.