महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट की टीम का नेतृत्व भी किया है.
टेस्ट की टीम धोनी की कप्तानी में भी नंबर वन बनी थी. आज कोहली के हाथों में टीम की जिम्मेदारी है और धोनी की रखी नींव के ऊपर कोहली लगातार घर बनाते जा रहे हैं.
धोनी के टेस्ट टीम की कमान जब अपने हाथों में ले रखी थी तो उन्होंने कुछ शानदार और जबरदस्त खिलाड़ियों का चयन टीम में किया था.
आज यह खिलाड़ी धोनी के काम आ रहे हैं.
तो आइये आपको धोनी के 5 खिलाडी के नाम बताते हैं जिनको धोनी ने बनाया है-
धोनी के 5 खिलाडी –
1. मुरली विजय
जब कोई मुरली विजय को जानता तक नहीं था उसी समय से मुरली पर धोनी बड़ा जुआ खेल रहे हैं. मुरली विजय को आज भी धोनी कई बार वनडे टीम में जगह देते हैं. लेकिन असल में मुरली विजय धोनी की खोज हैं. धोनी के बाद आज मुरली विजय कोहली के काम ज्यादा आ रहे हैं. टेस्ट की टीम इंडिया की ओपनिंग करने वाले विजय पिछली दो सीरीजों से शानदार खेल पेश कर रहे हैं.
2. रविन्द्र जडेजा
आल राउंडर की भूमिका निभा रहे, रविन्द्र जडेजा को एक समय टीम में कोई पसंद नहीं करता था. लेकिन धोनी जानते थे कि रविन्द्र में कुछ अलग बात है. लास्ट टाइम जब इंग्लैंड भारत आई थी तो साल 2012 में ही जडेजा ने टेस्ट करियर इंग्लैंड के खिलाफी से खेलना शुरू किया था. आज जडेजा 100 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं.
3. जयन्त यादव
जयंत के ऊपर धोनी की काफी पहले से ही नजर थी. धोनी जानते थे कि इस खिलाड़ी के अंदर दम है और यह अच्छा आल राउंडर बनेगा. किन्तु असल में विराट कोहली के काम यह खिलाड़ी आ रहा है. जयंत पहला टेस्ट भारतीय खिलाड़ी है जिसने नौवे नंबर पर खेलते हुए शतक बनाया है.
4. रविचन्द्र अश्विन
अश्विन साल 2011 में भारतीय टेस्ट टीम के लिए चुने गये थे. आपको बता दें कि धोनी की नजर इस खिलाड़ी पर पहले से ही थी. अनिल कुंबले के जाने के बाद से ही टीम को स्पिनर की जरूरत थी और आज कोहली को जीत दिला रहा अश्विन कभी धोनी ने अपनी टीम के लिए खोजा था. लगभग 250 विकेट ले चुके अश्विन टेस्ट की टीम का रथ का पहिया बने हुए हैं.
5. वृद्धिमान साहा
साहा अभी बेशक टीम से बाहर हैं लेकिन जब वह टीम में आएंगे तो निश्चित रूप से खुद को साबित कर देंगे. धोनी के साहा को इसलिए ही खोजा था ताकि भविष्य में कोई धोनी की जगह ले ले. इनकी कीपिंग में पार्थिव से थोड़ा ज्यादा अच्छी है.
ये है वो धोनी के 5 खिलाडी – इस तरह से यह 5 खिलाड़ी वह हैं जिनको बनाया तो महेंद्र सिंह धोनी है किन्तु आज इनकी मेहनत के दम पर धोनी जीत भी रहे हैं. धोनी ने वैसे टीम को बनाने का काम किया है. कोहली को बनी बनाई टीम मिली है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…