ENG | HINDI

महेन्द्र सिंह धोनी ने इन 5 खिलाड़ियों का करियर बर्बाद कर दिया !

खिलाड़ियों का करियर

5. प्रवीण कुमार का नाम किसी को याद है

प्रवीण कुमार नाम का एक गेंदबाज कभी टीम में हुआ करता था. कहते हैं कि प्रवीण कुमार हवा में दोनों तरफ बॉल स्विंग कराने का दम रखता था. एक बार जरा सा यह बॉलर आउट ऑफ फॉर्म क्या हुआ था कि धोनी ने फिर कभी इसके नाम पर सोचना ही छोड़ दिया था. धोनी के सामने प्रवीण कुमार का कई बार नाम लिया गया था किन्तु इन्होनें जैसे कि इसको टीम में ना लाने की कसम खा ली थी.

खिलाड़ियों का करियर

तो इस तरह से इन 5 खिलाड़ियों का करियर धोनी ने जाने-अनजाने एक तरह से खत्म कर दिया है. इस खिलाड़ी ने कोई बहुत अधिक खिलाड़ियों की खोज नहीं की है. जो भी पुराने नाम थे उनको अब संन्यास की ओर धकेलना एक दाग भी इनके ऊपर लगा रहेगा. इस खबर में हम सबूतों के आधार पर तो यह बात नहीं बोल सकते हैं किन्तु शायद अनजाने में ही धोनी से यह कार्य हो गया है.

1 2 3 4 5