महेंद्र सिंह धोनी आज क्रिकेट की दुनिया के बहुत ही बड़े नाम बन गये हैं.
भारत को इस खिलाड़ी ने कप्तान के रूप में आईसीसी की सभी चैम्पियनशिप जीता दी हैं. लेकिन आज कई सीनियर खिलाड़ी दबी जुबान में यह भी बोलने लगे हैं कि धोनी ने कुछ खिलाड़ियों के साथ अपनी दुश्मनी भी निभाई है.
बीते दिनों 1983 क्रिकेट टीम के एक मुख्य खिलाड़ी से हुई दिल्ली में मुलाकात पर इसने खुलकर उन खिलाड़ियों के नाम बताये जिनका करियर धोनी ने खराब कर दिया है.
तो आइये जानते हैं कि कौन से खिलाड़ियों का करियर बर्बाद करने का आरोप धोनी के ऊपर है-
खिलाड़ियों का करियर बर्बाद किया –
1. युवराज सिंह है पहला नाम
युवराज सिंह बल्ले और गेंद दोनों से टीम को मदद कर सकते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस तरह से नये खिलाडियों को जगह दी गयी थी उसकी जगह युवराज को जगह दी जाती तो वह भी फॉर्म में वापिस आ सकते थे. लेकिन शायद धोनी ने यह कसम खा ली है कि वह युवराज को अपनी टीम में जगह नहीं देंगे. युवराज सिंह का पिछले कुछ समय से रणजी में भी अच्छा प्रदर्शन रहा है लेकिन उसके बाद भी युवराज के नाम पर चर्चा नहीं हो रही है.
2. गौतम गंभीर को नजरंदाज क्यों किया
महेंद्र सिंह धोनी ने एक समय विश्व का पहला ट्वेंटी-20 विश्वकप जिन खिलाड़ियों के साथ जीता था उनमें से आधे खिलाड़ियों को अब धोनी पसंद नहीं करते हैं. आज उस टीम के कुछ ही खिलाड़ी धोनी की कप्तानी में खेल रहे हैं. गौतम गंभीर से कभी धोनी की अच्छी बनती थी लेकिन आज तक इनकी वापसी सही से नहीं हो पाई है.
3. हरभजन सिंह का कसूर मुम्बई इन्डियन
हरभजन सिंह ने आईपीएल के अन्दर कई बार अच्छा खेल दिखाया है. एक समय यही हरभजन सिंह टीम के जान हुआ करते थे. सौरव गांगुली ने हरभजन की खोज की थी लेकिन इस खोज को मिट्टी में मिलाने का काम भी धोनी ने किया है. ना जाने वह क्या बातें हैं जो धोनी को हरभजन से दूर कर देती हैं.
4. ज़हीर खान का थोड़ा और खेलने का दिल था
ज़हीर खान ने भारत के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इस खिलाड़ी का दुर्भाग्य यह रहा कि यह खेलते हुए रिटायर नहीं हो सका. जहीर खान ने काफी कोशिश की थी वह खेलते हुए ही अपना रिटायर्मेंट घोषित करें. लेकिन सीनियर खिलाड़ियों के अनुसार किसी ने भी इसको और खेलने की अनुमति नहीं दी थी. खासकर धोनी ने इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी की है.
5. प्रवीण कुमार का नाम किसी को याद है
प्रवीण कुमार नाम का एक गेंदबाज कभी टीम में हुआ करता था. कहते हैं कि प्रवीण कुमार हवा में दोनों तरफ बॉल स्विंग कराने का दम रखता था. एक बार जरा सा यह बॉलर आउट ऑफ फॉर्म क्या हुआ था कि धोनी ने फिर कभी इसके नाम पर सोचना ही छोड़ दिया था. धोनी के सामने प्रवीण कुमार का कई बार नाम लिया गया था किन्तु इन्होनें जैसे कि इसको टीम में ना लाने की कसम खा ली थी.
तो इस तरह से इन 5 खिलाड़ियों का करियर धोनी ने जाने-अनजाने एक तरह से खत्म कर दिया है. इस खिलाड़ी ने कोई बहुत अधिक खिलाड़ियों की खोज नहीं की है. जो भी पुराने नाम थे उनको अब संन्यास की ओर धकेलना एक दाग भी इनके ऊपर लगा रहेगा. इस खबर में हम सबूतों के आधार पर तो यह बात नहीं बोल सकते हैं किन्तु शायद अनजाने में ही धोनी से यह कार्य हो गया है.
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…