करीम होटल, दरयागंज
दरयागंज के इलाके में, दिल्ली की जामा मस्जिद के सामने आप पाएंगें १०० साल पुरानी जगह जहां का लज़ीज़ मुघलाई खाना सभी लोगों को अपनी ओर एक चुम्बक की तरह खींचता है. इस मशहूर जगह का नाम है करीम होटल जो १९१३ में शुरू हुआ था. लोग कहते हैं कि दिल्ली आकर अगर आप करीम नहीं गए तो आपकी यात्रा अधूरी सी रह गई. यहाँ की खासियत शाही कोरमा कई लोगों का दिल जीत चुकी है.
जायकेदार भोजन खाना और खिलाना हमारे देश की एक बड़ी ही प्रमुख विरासत रही है. हमारे देश के लोग इसे बड़ी ही गंभीरता से लेते हैं और ले भी क्यों न आखिर कई चीज़ों में यह एक चीज़ है जो सभी लोगों को एक दूसरे से जो