ENG | HINDI

21 वर्षीय छात्र को इस कम्पनी ने दिया 1.25 करोड़ का जॉब ऑफर

सिद्धार्थ को जॉब ऑफर

सिद्धार्थ को जॉब ऑफर – 21 वर्षीय सिद्धार्थ, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के छात्र, को उबर टेक्नोलॉजीज ने 1.25 करोड़ रूपए के सालाना के पैकेज का ऑफर दिया है.

बता दें कि डीडीएस के किसी छात्र को अब तक मिलने वाला यह दूसरा सबसे बड़ा जॉब ऑफर है.

सिद्धार्थ से पहले साल 2015 में गूगल ने 1.27 करोड़ रुपए सलाना का ऑफर एक छात्र को दिया था.

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का स्टूडेंट है सिद्धार्थ. उबर के सेन फ्रांसिस्को स्थित कार्यालय में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पोस्ट के लिए सिद्धार्थ को जॉब ऑफर किया गया है. 125 करोड़ की सैलरी में सिद्धार्थ के बेसिक वेतन और अन्य भत्ते भी शामिल होंगे.

सिद्धार्थ को जॉब ऑफर

सिद्धार्थ को जॉब ऑफर किया है उसमें बेसिक वेतन 71 लाख रुपय है, जो अन्य सुविधाओं के साथ सालाना 1.25 करोड़ रुपए हो जाता है.

सिद्धार्थ का कहना है कि उबर के साथ उसने 7 महीने की इंटर्नशिप की है. सिद्धार्थ जॉब ऑफर को पाकर बेहद खुश और उत्साहित है. उसने इस नौकरी के लिए हामी भर दी है और सैन फ्रांसिस्को जाने की तैयारी में जुट चुका है.

दिल्ली के वसंतकुंज स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से सिद्धार्थ की पढ़ाई हुई है.

नौकरी से मिलने वाले पैसों से सिद्धार्थ पूरी दुनिया घूमना चाहता है.

सिद्धार्थ अपने परिवार में सबसे बड़ा है.

12वीं क्लास में उसे 95.4 प्रतिशत अंक मिले थे. सिद्धार्थ को मैथमेटिक्स में 100 में से 98 अंक प्राप्त हुए थे. और कंप्यूटर साइंस में भी उसे 100 में से 98 अंक हीं मिले थे. सिद्धार्थ का कहना है कि उसे अंग्रेजी में कम नंबर मिले थे, जिस कारण कुल अंको का प्रतिशत कम हो गया. सिद्धार्थ अपने परिवार के पहले सदस्य हैं जो इंजीनियर बनेंगे.

सिद्धार्थ ने कहा कि उन्हें फुटबॉल खेलना, गिटार बजाना और वीडियो गेम खेलना काफी पसंद है.