Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और 42 लोग अपनी जान दे चुके हैं, यहां आंकड़ा बढ़ता हुआ नजर आ सकता है लेकिन जब यंगिस्थान के रिपोर्टर जमीनी सच्चाई जानने के लिए दिल्ली के शिव विहार और करावल नगर क्षेत्र में गए तो यहां जो देखने में तस्वीर सामने आ रही है वह बेहद डरावनी तस्वीर है. शिव विहार के अंदर सबसे अधिक हिन्दुओं की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है. यहां पर जो वाहन हिंदुओं के घर के बाहर खड़े हुए थे उनको आग के हवाले कर दिया गया और जिन घरों के दरवाजे तोड़े जा सकते थे उनके अंदर घुसकर लूटपाट की गई है और लोगों की मेहनत से जमा की हुई पूंजी को लूट लिया गया है. उपद्रवियों और दंगाइयों का दिल जब चोरी और लूट से नहीं भरा तो उसके बाद यह लोग घरों को आग के हवाले भी करते हुए नजर आए. यहां रहने वाले लोगों का ऐसा कहना है कि दंगाइयों के हाथ में सफेद पाउडर जैसी कोई एक चीज थी जिसके छिड़काव के बाद आग बहुत तेज लग जाती थी और साथ ही साथ बोतलों में भरा हुआ पेट्रोल घरों के ऊपर छिड़ककर आग लगाई जा रही थी.
दिल्ली का शिव विहार जहाँ हालात सबसे खराब थे
यहाँ हिन्दुओं को रातभर गोलियों की आवाजें आ रही थी, उस रात को हिन्दू कभी भूला नहीं सकते हैं ऐसा लग रहा था कि ना जानें किस पल आज उनकी आँखें हमेशा के लिए बंद हो जाएगी…
दिल्ली के शिव विहार की सच्चाई अभी तक मीडिया के सामने निकलकर नहीं आई है. यह लोग अभी डरे हुए हैं कि वह अपने घर बेचकर पलायन करना शुरू कर चुके हैं. यह सच्चाई आपको हिलाकर रख देगी कि देश की राजधानी दिल्ली से हिंदू पलायन करने के लिए मजबूर हो चुके हैं. कश्मीर से कभी पंडितों का पलायन हुआ था और उसके बाद आज तक कश्मीरी पंडित कश्मीर में जाकर बस नहीं पाए हैं और कुछ उसी तरीके की तस्वीर अब दिल्ली के शिव विहार से सामने निकल कर आ रही है. यहां हिंदू काफी डरे हुए हैं और उनको अपने बच्चों की जान की फिक्र सता रही है.
शिव विहार की गलियों के अंदर जब घूमते हैं तो यहां पर आपको जले हुए वाहन मिल जाएंगे। शायद ही ऐसी कोई गली होगी जहां पर जले हुए वाहन ना खड़े हुए हो. दंगाइयों के सामने जो भी आता गया वह उसको आग के हवाले करते गए, यहां के लोगों का ऐसा मानना है कि जो लोग दंगाई थे वह शायद बाहरी लोग थे उनको कभी देखा नहीं गया था लेकिन वह अल्लाह हू अकबर जैसे नारे लगाकर पूरे इलाके को आग के हवाले करते जा रहे थे.
दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?