भारत

दिल्ली में वायु प्रदूषण “बेहद खराब” स्तर पर पहुंचा- CPCB

दिल्ली का वायु प्रदूषण – ठंड के शुरुआती दिनों में दिल्ली में प्रदूषण होना आम बात है।

पिछले कुछ सालों से अक्टूबर के अंतिम सप्ताह और नवंबर के पहले सप्ताह में दिल्ली में वायु प्रदूषण बहुत ही खराब होता है। इस साल भी यही हाल है। इन दिनों में पड़ोसी राज्य में पराली जलाने की वजह से दिल्ली का वायु प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। लेकिन इस बार हालत खराब है। इस बार दिल्ली का वायु प्रदूषण “बेहद खराब” स्तर पर पहुंच गया है।

क्या है “बेहद खराब” स्तर?

दिल्ली को “बेहद खराब” स्तर पर सीपीसीबी ने दिया है।

सीपीसीबी- Central Pollution Control Board

सीपीसीबी पूरे दिल्ली के प्रदूषण पर नजर रखता है। इस प्रदूषण के थोड़े से भी खराब स्तर पर जाने से वह एलर्ट जारी करता है। इस बार यह

स्तर “बेहद खराब” स्तर पर पहुंच गया है।

बुधवार से है यह स्तर

स सप्ताह के शुरुआत से प्रदूषण काफी लोगों को परेशान किया था। हर साल की तरह लोगों ने सुबह की वॉक में जाना बंद कर दिया था। सोमवार और मंगलवार को प्रदूषण का स्तर खराब था।

लेकिन बुधवार को प्रदूषण को स्तर “बेहद खराब” स्तर पर पहुंच गया। जिसके कारण भलस्वा कचरा ढलान स्थल पर आग बुझाया गया है। लेकिन इसका असर शुक्रवार तक रहा और “बेहद खराब” स्तर पर ही प्रदूषण का स्तर बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने सुबह 11 बजे तक समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 312 मापा है जो कि एक “बेहद खराब” स्तर है।

क्या है एक्यूआई का स्तर?

एक्यूआई का स्तर प्रदूषण मापने के लिए यूज़ किया जाता है। ये रहा एक्यूआई का स्तर इंडेक्स-
अगर एक्यूआई का स्तर 0 से 50 के बीच ‘अच्छा’ माना जाता है।
51 से 100 के बीच यह ‘संतोषजनक’ स्तर पर होता है।
201 से 300 के बीच का एक्यूआई ‘खराब’ माना जाता है।
301 से 400 के बीच के आंकड़े को ‘बेहद खराब’ कहा जाता है।
एक्यूआई 401 से 500 के बीच आ जाता है तो इसे ‘गंभीर’ कहा जाता है।

अभी है एक्यूआई 312

बुधवार को सीपीसीबी द्वारा नापा गया दिल्ली का प्रदूषण स्तर एक्यूआई 312 है जो कि ‘बेहद खराब’ वाले इंडेक्स में आता है।

आग जलाने के कारण हुई यह हालत

प्रदूषण का स्तर इस हद तक खराब होने का कारण भलस्वा कचरा ढलान में लगाई गई आग है। वह अलग बात है कि इस आग को बुझाया जा रहा है। दिल्ली के दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कचरा ढलान स्थल पर आग बुझाने का काम जारी है। उन्होंने कहा, ‘कचरा ढलान स्थल से मीथेन गैस के लगातार रिसाव के कारण आग बढ़ रही है। दमकल विभाग की दो गाड़ियां अभी मौके पर तैनात हैं।’
यह आग 20 अक्तूबर से लगी है।

आगे से अपने पड़ोस में आग लगाने से पहले आप भी एक बार सोच लें। क्योंकि एक छोटी सी आग प्रदूषण के स्तर को कई गुना बढ़ा सकता है और इसे गंभीर स्थिति में पहुंचा सकता है। इसलिए सावधानी बरतें और अपने आसपास की वायु को स्वच्छ रखेँ।

Tripti Verma

Share
Published by
Tripti Verma

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago