दीपिका पादूकोण की आंखो की अजब गजब सी अदाओं ने उनकों लाखों दिलों की ड्रीम गर्ल बना दिया है.
डिंपल गर्ल को बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस का ताज पहनाया जाए तो इसमें कोई गलती नहीं होगी. अब दीपिका का नाम हर बड़े और छोटे हीरो की विशलिस्ट में है. हम बात करेंगे दीपिका के बॉयफ्रेंड्स की.
चौंकिए मत दीपिका की पर्सनल लव लाईफ़ को हम डिस्कस नहीं करने जा रहे. हम तो उनके ऑनस्क्रीन जोड़ीदारों की बात कर रहे है जिनके साथ उनकी जोड़ी खूब जमती है.
आईए मिलते है दीपिका के दीपिका के बॉयफ्रेंड्स से
1) रणबीर कपूर-
फ़िल्म बचना ए हसीनों के सेट पर इन दोनों की रियल लाईफ लव स्टोरी शुरु हुई थी. ये फ़िल्म भी ठीक ठाक चल निकली ये रिश्ता लंबा टिक नहीं पाया लेकिन इन दोनों के बीच फ्रेंडशिप कायम रही. इन दोनो की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री का नतीजा रही है सक्सेफूल फ़िल्म ये जवानी है दीवानी. अब दोनों अपनी नई फ़िल्म तमाशा के साथ हाजिर है. दोनो ही प्लीजिंग पर्सनेलिटी के मालिक है ऐसे में ये कपल बॉलीवुड के खूबसूरत कपल्स में से एक है.
2) रणवीर सिंह-
ये दोनों देसी स्टाईल में बनी फ़िल्म रामलीला में नज़र आए, इस ट्रेजिक रोमांटिक स्टोरी के साथ इन दोनों के मुंह जैसे सक्सेस का लहू ही लग गया. अब ये दोनों फिर ट्रेडिशनल ड्रेसेस पहनकर हिस्टोरिकल फ़िल्म बाजीराव मस्तानी में नज़र आएंगे. आज कल इन दोनों की रियल लाईफ बॉडिंग के चर्चे भी जोरो पर है. साथ ही इनके बीच बीच में शादी करने की अफवाह भी सुनने को मिलती है. ऐसे में इनकी फ़िल्म के चर्चे हर जुबां पर तो होंगे ही.
3) शाहरुख़ ख़ान-
वैसे तो शाहरुख खान और दीपिका की एज और हाईट में काफी फर्क है. बेस्ट जोड़ी की बात हो तो सबसे पहले जहन में नाम काजोल शाहरुख का नाम आता है. दअरसल फ़िल्म ओम शांति ओम में दीपिका को एक ड्रीमगर्ल के तौर पर पेश किया गया था और शाहरुख को उनके फ़ैन के तौर पर पेश किया गया था. तब से दर्शकों को ये जोड़ी पसंद आ गई. फ़िल्म चेन्नई एक्सप्रेस में भी शाहरुख ने 40 साल के बैचलर का रोल किया था और दीपिका ने एक साउथ इंडियन लड़की का रोल किया था. ये परफेक्ट मिसमैच कपल अपना जादू चलाने में कामयाब रहा. ये फ़िल्म साल की सबसे बड़ी हिट फ़िल्मों में से एक थी. फ़िल्म हैप्पी न्यू ईयर के साथ इस जोड़ी ने सक्सेस की हैट्रिक कायम की है.
4) सैफ अली खान-
ये दोनो ही स्पोर्टपर्सन के बच्चे है. जहां फ़िल्म स्टार शर्मिला के बेटे सैफ के पापा नवाब पटौदी फेमस क्रिकेटर थे तो वहीं दीपिका के पिता फ़ैमस प्रकाश पादुकोण फ़ैमस बैडमिंटन प्लेयर है. इन दोनों ने जहां इंडियन और ओवरसीज दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई फ़िल्म लव आजकल, कॉकटेल और रेस में अपनी सक्सेस का परचम फहराया है. तो वहीं सामिजक मुद्दे पर बनीं फ़िल्म आरक्षण में भी इनकी जोड़ी पसंद की गई.
5) अर्जुन कपूर-
रणबीर, रणवीर की तरह अर्जुन कपूर भी दीपिका के हमउम्र है. इन दोनों ने फ़िल्म फाईडिंग फ़ैनी में काम किया था. फाईडिंग फ़ैनी जैसी ऑफबीट मूवी में इस कपल की केमेस्ट्री काफी पसंद की गई.
6) जॉन अब्राहम- फ़िल्म देसी बॉयज में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण का पेयर काफी पसंद किया गया. इन दोनों में एक बात तो कॉमन है कि ये मॉडलिंग बैकग्राउंड से है. फिटनेस के मामले में भी इनका कोई सानी नहीं है.
ये तो थे दीपिका के बॉयफ्रेंड्स, जिनके साथ उनकी जोड़ी खूब जमी हैं.
रणबीर, रणवीर, सैफ, अर्जुन, और जॉन, किसके साथ आपको दीपिका की जोड़ी पसंद है और किसके साथ आप उन्हें बार बार देखना पसंद करेंगे ये तो आप ही तय कर सकते है.
बॉलीवुड की सबसे लंबी हीरोइन दीपिका पादुकोण के करियर का कद भी दिनों दिन उंचाईयों को छूता जा रहा है. इसे दीपिका की बेहतरीन एक्टिंग का कमाल ही कहेंगे कि वो हर उम्र और हर कद के हीरो के साथ फिट बैठती हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…