3. कहा जा रहा है कि तमाशा के किसिंग सीन की लंबाई ज्यादा नहीं होगी. लेकिन उनका ये किसिंग सीन बचना ए हसीनों और ये जवानी और दीवानी से भी ज्यादा हॉट और इंटीमेट होगा.
भई अभी तक रणबीर और दीपिका तीन फ़िल्में एक साथ काम कर चुके है तीनों ही फ़िल्मों में उनके किसिंग सीन्स है ऐसे में इन्हें बॉलीवुड के सीरियल किसर कपल का खिताब दिया जाए तो गलत नहीं होगा.