ENG | HINDI

दीपिका रणबीर बनें सीरियल किसर कपल

ranvir-deepika

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर एक जमाने में हुआ करते थे लवबर्ड्स जो छिड़कते थे एक दूसरे पर जान.

ये दोनो पंछी प्यार के आसमान में उड़ान भर ही रहे थे कि इनके बीच कैटरीना आ गई और इस तरह इन दोनों के बीच हमेशा के लिए दूरिया बढ़ गई.

इनकी मंजिले और रास्ते भी अलग अलग हो गए.

रियल लाईफ में तो ये कपल नहीं रहे लेकिन रील लाईफ में इनकी केमेस्ट्री देखते ही बनती है.

ब्रेकअप के बाद  भी इनकी जोड़ी और भी ज्यादा सेंसुअस लगने लगी है. अब अपनी तीसरी फ़िल्म तमाशा में भी ये गरमागरम किसिंग सीन दे रहे है.

इस तरह हम कह सकते है कि ये दोनों बन गए है बॉलीवुड के सीरियल किसर कपल

1.  फ़िल्म बचाना ए हसीनों की शूटिंग के दौरान रणबीर और दीपिका एक दूसरे को डेट कर रहे थे. ऐसे में किसिंग सीन देना कोई बड़ी बात नहीं थी.

bachnaehasino

1 2 3