यूं तो दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी.
बतौर मॉडल वो बिकनी से लेकर हर तरह के वेस्टर्न ड्रेसेस में फोटोशूट करवा चुकी हैं. डिप्स ने अपने करियर की शुरुआत ओम शांति ओम से की थी, जिसमें उन्होंने 70 के दशक की एक्ट्रेस का रोल किया था.
कई फ़िल्मों में वो वेस्टर्न के साथ-साथ इंडियन लुक में नज़र आ चुकी हैं.
आज हम देखेंगे दीपिका पादुकोण की देसी स्टाइल…
1.ब्लैक साड़ी–
फ़िल्म कॉकटेल में दीपिका नज़र आई थी काफी सेंसुएस लुक में. इस फ़िल्म में उन्होंने लंदन में रहने वाली एक एनआरआई का रोल प्ले किया था, लेकिन सेंकेड हैंड जवानी गीत में वो एक शार्ट ब्लाउज के साथ ब्लैक कलर की एक स्टाईलिश साड़ी में नज़र आई, जिसमें उनकी हॉटनेस बिल्कुल भी कम नहीं हुई. सब्सयाची मुखर्जी उस ड्रेस की डिज़ाइनर थी.
2.ब्लू साड़ी-
फ़िल्म जवानी दीवानी में “बदतमीज दिल” में शैम्पैन के प्यालों के बीच स्टाईलश कोबाल्ट ब्लू साड़ी में नज़र आई दीपिका पादूकोण. उनकी साड़ी में लगी गोल्डन बार्डर ने उन्हें काफी ह़ॉट लुक दिया.
3.हॉफ साड़ी–
फ़िल्म चेन्नई एक्सप्रेस दीपिका पहने नज़र आई टिपीकल हॉफ साउथ इंडियन साड़ी. जिसमें थी एक वाईड बार्डर. इस साड़ी को लेकर कहा जा सकता हैं कि इसमें ना दुप्पटे का कोई झंझट होता है ना ही एक्ट्रा घाघरा पहनने का काम, एक मल्टीडायमेंशनल ड्रेस की पूरी खूबियां थी उनकी साड़ी में. दीपिका पादुकोण कि पहनी हुई साड़ी आज भी साउथ इंडियन गर्ल्स में काफी पॉपुलर है.
4.प्योर सिल्क लहंगा एंड दुप्पटा –
स्टोन से सजा हुआ प्योर सिल्क और जार्जेट का लहंगा और दुप्पटा, गोल्डन फैंसी फेब्रिक से बने हुआ ब्लाउज़ के साथ दिखी दीपिका पादूकोण लगी काफी खूबसूरत. ये खास ड्रेस उन्होंने पहना था फ़िल्म ब्रेक के बाद में.
5.शॉर्ट कुर्ता–
फ़िल्म आरक्षण में दीपिक दिखी सिंपल कुर्ती शॉर्ट कुर्ती के साथ एक ब्लू जींस में.
6.सिंपल सलवार कुर्ती–
फ़िल्म में हैप्पी न्यू ईयर में दीपिका दिखी सिंपल सलवार कुर्ती में जिसमें वो दिखाई दी एक मेसी चोटी में एक टिपिकल इंडियन गर्ल के लुक में.
7.स्लीवलेस सूट–
फ़िल्म ये जवानी दीवानी में दीपिका ने पहना स्लीवलेस ब्लू सूट और पिंक दुप्पटा, साथ ही में लांग झुमके जो उन्हें काफी क्यूट लुक दे रहे थे.
8.सेक्सी लहंगा-
फ़िल्म ये जवानी दीवानी में एक वेडिंग में दीपिका दिखी एक लो वेस्ट लंहगे और शार्ट ब्लाउज़ के साथ के सेेंसुअस देसी गर्ल के लुक में.
9.रामलीला स्टाईल लहंगा-
फ़िल्म रामलीला में दीपिका ने पहना था अम्ब्रेला स्टाईल लहंगा जिसमें की गई थी हेवी कढ़ाई. अगर आप भी गरबे के मौके को खास और यादगार बनाना चाहते हो तो ये ड्रेस आपके लिए परफ़ेक्ट रहेगा.
10.एथनिक कुर्ती–
फ़िल्म पीकू में दीपिका ने किया था एक आर्किटेक्ट का रोल जिसमें उन्होंने पहने थे कॉटन के सिंपल एथनिक कुर्ते.
ये तो थे दीपिका 10 देसी स्टाईल जिसे आप वक्त के मुताबिक शादी, ऑफिस, कॉलेज या फिर किसी और इंवेट के लिए अपना सकते हैं और उनकी तरह खूबसूरत दिख सकते हैं.
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…