क्रिकेट

क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा ये मुकाबला, इससे पहले कभी नहीं हुआ था ऐसा

डे-नाइट टेस्ट मैच – आने वाले साल में भारत और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ खेलते नज़र आएंगे लेकिन उस से पहले दक्षिण अफ्रीका को जिम्बॉब्वे से मुकाबला करना होगा.

जिम्बॉब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे चार दिवसीय बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आगाज़ हो चुका है.

अफसोस की बात है कि मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के नियमित कप्तान फाफ डुप्लेसिस और अनुभवी गेंदबाज डेल स्टेन के मैच से बाहर होने के बाद अब टीम की कमान एबी डिविलियर्स ने संभाल ली है. इस टेस्ट मैच के शुरू होते ही क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय भी जुड़ गया. इस मैच में कुछ ऐसा होने वाला है जो आज से पहले क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हुआ.

क्रिकेट इतिहास का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच

दरअसल, इस मैच की खास बात ये है कि ये पहले खेले गए चार दिवसीय टेस्ट मैचों से एकदम अलग है क्योंकि ये चार दिन का टेस्ट मैच होने के साथ-साथ डे-नाइट टेस्ट भी है. ऐसा क्रिकेट इतिहास में पहली बार होने जा रहा है जब दो टीमों के बीच चार दिवसीय डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा.

1973 में हुआ था ऐसा

ऐसा 44 साल बाद होने जा रहा है जब दो टीमों के बीच चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे. इस से पहले 1973 में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच ऑकलैंड में चार दिवसीय मैच खेला गया था. वह सीरीज़ ही चार दिवसीय मैच की थी. जाहिर तौर पर आइसीसी का यह नया प्रयास है.

आजतक सिर्फ 7 ही डे-नाइट टेस्ट मैच खेले गए हैं. लेकिन ये सभी पांच दिवसीय मुकाबले रहे थे. आइसीसी की तरफ से पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बॉब्वे द्वारा खेले जाने वाला ये आठंवा डे-नाइट मैच है.

डूप्लेसिस करेंगे भारत के खिलाफ़ वापसी

दक्षिण अफ्रीका टीम के मैनेजर मुहम्मद मूसाजी का कहना है  कि “फाफ की कमर और कंधे की चोट में सुधार हो रहा है और उनका पिछले सप्ताह तक इस मैच में खेलना लगभग तय ही था लेकिन वह अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं. हमे उम्मीद है कि पांच जनवरी से भारत के खिलाफ़ शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले ठीक हो जाएंगे और टीम की अगुआई करेंगे. फाफ के साथ डेल स्टेन वायरल संक्रमण के चलते इस मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे.”

इसी वजह से दो साल से जिस खिलाडी ने टी-20 सीरीज़ नहीं खेली थी उसे अब टीम की कप्तानी सौंप दी गई है. एबी डिविलियर्स इस मैच में टीम की अगुआई करेंगे.

दक्षिण अफ्रीका और जिम्‍बॉब्वे का पिछला मैच कुछ ऐसा रहा

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया.

मैच के अंत में दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ़ नौ विकेट पर 309 रन बनाकर पारी अपने नाम कर ली.

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाज़ एडन माक्रम ने 125 रन बनाकर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया.

वहीं दूसरी ओर कप्तान एबी डिविलियर्स ने 53 रन बनाए तो सलामी बल्लेबाज़ डीन एल्गर ने 31 रन.

दक्षिण अफ्रीका में अनुभवी बल्लेबाज़ हाशिम अमला का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. हाशिम केवल 5 रन बना कर कैच आउट हो गए.

जिंबॉब्वे ने भी दक्षिण अफ्रीका को करारा जवाब देते हुए उनके तेज गेंदबाज काइल जार्विस और क्रिस मोफु ने 3 विकेट हासिल किए.

तो कुछ इस तरह से खास रहने वाला है इस बार का भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच.

 

Namrata Shastri

Share
Published by
Namrata Shastri

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago