भारत के कई ऐसे अमीर उद्योगपति हैं जिनके बारे में अक्सर हम पढ़ते औऱ सुनते हैं.
इन उद्योगपतियों की तरह बनने के ख्वाब भी देखते हैं जो आम आदमी के लिए महज एक सपना ही है.
भारत के जितने भी अमीर और कामयाब उद्योगपति हैं उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत और संघर्ष करना पड़ा है, लेकिन उनके बच्चों को न तो संघर्ष करने की ज़रूरत है और न सपने देखने की.
जी हां, आज हम देखेंगे अरबपतियों की बेटियाँ जो अपने पिता के साम्राज्य को आगे बढ़ा रही है !
अरबपतियों की बेटियाँ –
1 – ईशा अंबानी
24 साल की ईशा अंबानी देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश और नीता अंबानी की इकलौती बेटी हैं. ईशा का नाम फोर्ब्स की लिस्ट में बिलेनियर उत्तराधिकारियों की गिनती में शामिल है.
2 – अनन्या बिड़ला
भारत के मशहूर उद्योगपति कुमार मंगलम और नीरजा बिड़ला की 21 साल की बेटी अनन्या बिड़ला ने हाल ही में कारोबार जगत में अपना कदम रखा है और अपने पिता के सपने को आगे बढ़ा रही हैं.
3 – रोशनी नादर
28 वर्षीय रोशनी नादर भारतीय अरबपति शिव नादर की बेटी हैं जिसने एचसीएल ग्रुप के सीइओ का पद संभाला है. एचसीएल कंपनी की वैल्यू 5 बिलियल डॉलर के करीब है.
4- पिया सिंह
39 वर्षीय पिया सिंह रियल एस्टेट टायकून केपी सिंह की बेटी हैं. पिया सिंह डीएलएफ एंटरटेनमेंट वेंचर की हेड हैं इसके साथ ही पिता के कारोबार में उनकी 400 मिलियन डॉलर की हिस्सेदारी भी है.
5- वनिशा मित्तल
24 साल की वनिशा मित्तल स्टील किंग लक्ष्मी नारायण मित्तल की बेटी हैं. वनिशा की शादी निवेशक बैंकर अमित भाटिया के साथ हुई है. वनिशा 51 बिलियन डॉलर की मित्तल स्टील के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में भी शामिल है.
6- अक्षता मूर्ति
अक्षता मूर्ति इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी है. अक्षता इन्फोसिस के 14% शेयर्स की मालकिन भी हैं.
7- निशा गोदरेज
निशा गोदरेज की फैमिली की संपत्ति की कीमत 52 बिलियन डॉलर आंकी जाती है. निशा गोदरेज ग्रुप में करीब 20,000 कर्मचारियों का प्रबंदन देखती हैं.
ये है अरबपतियों की बेटियाँ – बहरहाल भारत के अमीर उद्योगपतियों की इन बेटियों की किस्मत की बुलंदी और उनकी कामयाबी को देखकर हर कोई इनकी तरह किस्मत का धनी बनना चाहेगा.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…