विशेष

भारत की ये बेटियाँ जो अपने पिता के साम्राज्य को आगे बढ़ा रही है !

भारत के कई ऐसे अमीर उद्योगपति हैं जिनके बारे में अक्सर हम पढ़ते औऱ सुनते हैं.

इन उद्योगपतियों की तरह बनने के ख्वाब भी देखते हैं जो आम आदमी के लिए महज एक सपना ही है.

भारत के जितने भी अमीर और कामयाब उद्योगपति हैं उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत और संघर्ष करना पड़ा है, लेकिन उनके बच्चों को न तो संघर्ष करने की ज़रूरत है और न सपने देखने की.

जी हां, आज हम देखेंगे अरबपतियों की बेटियाँ जो अपने पिता के साम्राज्य को आगे बढ़ा रही है !

अरबपतियों की बेटियाँ –

1 – ईशा अंबानी

24 साल की ईशा अंबानी देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश और नीता अंबानी की इकलौती बेटी हैं. ईशा का नाम फोर्ब्स की लिस्ट में बिलेनियर उत्तराधिकारियों की गिनती में शामिल है.

2 – अनन्या बिड़ला

भारत के मशहूर उद्योगपति कुमार मंगलम और नीरजा बिड़ला की 21 साल की बेटी अनन्या बिड़ला ने हाल ही में कारोबार जगत में अपना कदम रखा है और अपने पिता के सपने को आगे बढ़ा रही हैं.

3 – रोशनी नादर

28 वर्षीय रोशनी नादर भारतीय अरबपति शिव नादर की बेटी हैं जिसने एचसीएल ग्रुप के सीइओ का पद संभाला है. एचसीएल कंपनी की वैल्यू 5 बिलियल डॉलर के करीब है.

4- पिया सिंह

39 वर्षीय पिया सिंह रियल एस्टेट टायकून केपी सिंह की बेटी हैं. पिया सिंह डीएलएफ एंटरटेनमेंट वेंचर की हेड हैं इसके साथ ही पिता के कारोबार में उनकी 400 मिलियन डॉलर की हिस्सेदारी भी है.

5- वनिशा मित्तल

24 साल की वनिशा मित्तल स्टील किंग लक्ष्मी नारायण मित्तल की बेटी हैं. वनिशा की शादी निवेशक बैंकर अमित भाटिया के साथ हुई है. वनिशा 51 बिलियन डॉलर की मित्तल स्टील के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में भी शामिल है.

6- अक्षता मूर्ति

अक्षता मूर्ति इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी है. अक्षता इन्फोसिस के 14% शेयर्स की मालकिन भी हैं.

7- निशा गोदरेज

निशा गोदरेज की फैमिली की संपत्ति की कीमत 52 बिलियन डॉलर आंकी जाती है. निशा गोदरेज ग्रुप में करीब 20,000 कर्मचारियों का प्रबंदन देखती हैं.

ये है अरबपतियों की बेटियाँ – बहरहाल भारत के अमीर उद्योगपतियों की इन बेटियों की किस्मत की बुलंदी और उनकी कामयाबी को देखकर हर कोई इनकी तरह किस्मत का धनी बनना चाहेगा.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

5 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

5 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

6 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

6 years ago