विशेष

देश की 5 ऐसी जगहें जहाँ आम लोग जाने से डरते हैं लेकिन भारतीय आर्मी डटी रहती है

जगहें जहाँ लोग जाने से डरते हैं – इस बात से तो आप सभी सहमत होंगे कि देश की सुरक्षा के लिए हमारे जवान खुद को कुर्बान कर देते हैं. हमारी सेना कभी ये नहीं सोचती कि उनके शहीद होने के बाद उनके परिवार वालों का क्या होगा.

वो अपने बारे  में सोचे बिना ही देश की सुरक्षा में खुद को कुर्बान कर देते हैं. उनकी कुर्बानी हमें हमारे घरों में सुरक्षित रखती है.

दुश्मनों को ये पता होता है कि उनके नापाक इरादे भारत में सफल नहीं हो पाएंगे क्योंकि यहाँ की सेना अपना जान देने में भी पीछे नहीं हटती. आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहाँ से भारतीय सैनिक हमारी रक्षा करते हैं.

उस जगह आप जाने की सोच भी नहीं सकते.

जगहें जहाँ लोग जाने से डरते हैं –

१- सबसे पहली जगह है अरब सागर. जी हाँ यहाँ के पानी में पूरे साल हमारे सैनिक देश की सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं. वो लहरों की परवाह किए बिना कभी पानी के भीतर तो अक्भी पानी के ऊपर से हमारी सुरक्षा करते हैं.

२- सियाचीन ग्लेसियर का नाम आप सब सुने होंगे. यहाँ तो तापमान कुछ ऐसा रहता है जैसा आप सपने में भी नहीं सोच सकते. जी हाँ, हामरे जवान यहाँ −50 °C में रहते हैं.  पाकिस्तानी सैनिकों को देश में घुसने से बचाने के लिए हमारे जवान बिना अपनी जान की परवाह किए यहाँ तैनात रहते हैं.  इन्हीं जवानों की बदौलत भारत ने 1,000 स्क्वायर मील (3,000 की.मी2) का क्षेत्र अपने कब्ज़े में कर लिया है. गर्व होता है जब भी भारतीय जवानों की इस कुर्बानी को याद करते हैं.

३- तीसरी वो जगह है जिसपर एक नहीं बल्कि कई फिल्म बन चुकी है. इसे कहते हैं LOC. जी हाँ यही वो बॉर्डर है जहाँ से पाकिस्तान और भारत जुड़े हैं. अगर यहाँ से हमारी सेना हटी तो पाकिस्तानी भारत में घुसपैठ बना लेंगे.  यह 540 की.मी लंबा बॉर्डर है जहां BSF के जवान अपनी जान की बाज़ी लगाए हमेशा तैनात रहते हैं. LOC जम्मू और कश्मीर, पंजाब, राजस्थान से गुज़रते हुए गुजरात में ख़त्म होता है. आम आदमी डर के कारण यहाँ के बारे में सोच भी नहीं सकता.

४- आप में से कितने लोग इसका नाम भी नहीं सुने होंगे, जाना तो बहुत दूर की बात है. रण का मौसम भारत के सबसे प्रतिकूल वातावरणों में से एक है. 50 °C तक का तापमान बड़े से बड़े हौसले पिघाल देता है लेकिन भारत के जवानों का हौसला है ही इतना सख्त कि रण का मौसम भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता.

५- ये ऐसा इलाका है जहाँ से चीन अंदर आने और अपना कब्ज़ा करने की सोचता रहता है. इसे तवांग कहते हैं. यह अरुणाचल प्रदेश में है. एक बार यहाँ लड़ाई हुई थी जिसमें भारत को अपने देश का एक छोटा सा हिस्सा गंवाना पड़ा था. तब से आज तक खतरनाक जगह भारतीय सेना के जवान तैनात रहते हैं.

ये  है वो जगहें जहाँ लोग जाने से डरते हैं – एक आम आदमी को बस कुछ घंटों के लिए इन जगहों पर छोड़ दिया जाए तो वो वहीँ मर जाएंगे. असल में यहाँ पर कभी भी गोलाबारी और प्रकृति का प्रकोप होता रहता है. इन सब से बचकर देश की रक्षा करने का हौसला सिर्फ भारतीय सेना में ही है.

Shweta Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago