विशेष

बड़े दिलवाले ही कर सकते हैं इन 10 खतरनाक जंगलों की सैर

खतरनाक जंगलों की सैर – जंगल हमेशा से ही खतरनाक और रहस्यमयी होते हैं और बहुत कम लोग ही है जो खतरनाक जंगलों की सैर की हिम्मत जुटा पाते हैं, क्योंकि जंगल में खोने का डर तो रहता ही है साथ ही हर पल एक खतरे और डर का भी एहसास होता है.

चलिए आज हम आपको बताते हैं और करते है खतरनाक जंगलों की सैर –

खतरनाक जंगलों की सैर

  1. ब्लैक फॉरेस्ट, जर्मनी

जर्मनी के ब्लैक फॉरेस्ट का तो नाम भी डरावना है. इसके बारे में जर्मनी में कई किस्से मशहूर हैं. भूतों, परियों और ऐसे कई चरित्रों की कहानियां इस पर आधारित हैं लेकिन दक्षिण पश्चिम जर्मनी के इस हिस्से में हाइकिंग के लिए जाने वाले इसे मजेदार अनुभव बताते हैं.

  1. हेलेर्बोस फॉरेस्ट, बेल्जियम

हर साल बसंत में इस जंगल की धरती फूलों की चादर से ढक जाती है. यह है बैंगनी-नीले बेल्जियन फूलों का नजारा, जो यहां से गुजरने वालों को किसी परीलोक जैसा अनुभव कराता है.

  1. गॉब्लिन के जंगल, न्यूजीलैंड

इन जंगलों की खासियत है चमकने वाले हरे पेड़. चूंकि जमीन के इस हिस्से में साल के ज्यादातर वक्त बारिश होती रहती है, इसलिए सभी पेड़ों पर हरी काई जम जाती है. इससे पेड़ों में एक अलग तरह की चमक होती है.

  1. राटा फॉरेस्ट, न्यूजीलैंड

ये जंगल ऐसे पेड़ों से भरा है जिनके टेढ़े मेढ़े सूखे तने और शाखाएं होती हैं. इस जंगल से हाइकिंग के कई रास्ते होकर निकलते हैं.

  1. क्रुकेड फॉरेस्ट, पोलैंड

अब तक पता नहीं चला है कि इस जंगल के सभी पेड़ों का निचला हिस्सा एक ही तरह क्यों मुड़ा होता है. यहां 1930 के आसपास पाइन पेड़ों को उगाना शुरू हुआ. माना जाता है कि प्राकृतिक रूप से मुड़े हुए पेड़ पाने के लिए ही यहां पेड़ लगाए गए. लेकिन इसका रहस्य कोई नहीं जानता.

  1. मॉस स्वॉम्प फॉरेस्ट, रोमानिया

रोमानिया सुंदर पहाड़ों और जंगलों वाला देश है. लेकिन यहां के जंगलों में बॉग मॉस से ढके हिस्सों में पहुंचने के लिए शायद पहले से थोड़ा रिसर्च करने की जरूरत पड़े.

  1. आओकीगहोरो, जापान

यह जंगल जापान में माउंट फिजी की तलचटी में स्थित हैं. इसे पेड़ों का समंदर भी कहा जाता है क्योंकि यह बहुत घना जंगल है. अगर सावधानी ना बरती जाए, तो कोई भी इंसान खो सकता है. पैदल चलने वालों को यहां से गुजरते हुए पेड़ों पर निशान बनाते हुए चलने की हिदायत दी जाती है.

  1. होइया फॉरेस्ट, रोमानिया

होइया-बासिउ जंगल को दुनिया का सबसे पापी जंगल भी कहा जाता है. इसके बारे में धारणा वैसी ही है जैसे बरमूडा ट्राएंगल की. इसे “ट्रांसिल्वेनिया का बरमूडा ट्राइंगल” भी कहते हैं. किसी ने यहां यूएफओ यानी दूसरे ग्रहों के प्राणी देखने की बात कही है तो किसी ने भूत देखने की. जंगल के बीचोबीच एक ऐसे गोले की भी कहानियां प्रचलित हैं, जहां कई अजीब अजीब चीजें होती हैं.

  1. ओजारेटा फॉरेस्ट, स्पेन

स्पेन के इस जंगल में खूबसूरत गोर्बिया नैचुरल पार्क भी स्थित है. यहां कई प्राचीन पेड़ पाए जाते हैं और वातावरण ज्यादातर धुंध से भरा होता है. इसी कारण यह जंगल एक रहस्यमयी आवरण में लिपटा मालूम पड़ता है.

  1. सिंगी जंगल, मैडागास्कर

इन्हें नुकीले जंगल भी कहा जाता है क्योंकि जंगल के इस हिस्से में चूना पत्थर के कई नुकीले सिरों वाली चट्टानें हैं. ये 70 मीटर तक ऊंची होती हैं और इन जंगलों का ऐसा भूगोल ही इसे दुनिया के सबसे खतरनाक राष्ट्रीय वनों में एक बनाता है.

ये है दुनिया के खतरनाक जंगलों की सैर – अगर आपको रोमांच पसंद है तो ज़रूर इन जंगलों की सैर के लिए जा सकते हैं, मगर उससे पहले आपको कलेजा मज़बूत करना पड़ेगा.

Kanchan Singh

Share
Published by
Kanchan Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago